विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2024

आपके नाम पर कितने SIM हैं एक्टिव? कोई फर्जी तो नहीं? ऐसे 1 मिनट में लग जाएगा पता

SIM card check online: संचार साथी पोर्टल के ज़रिए आप आसानी से पता लगा सकते हैं  कि आपके नाम पर कितने और कौन-कौन से मोबाइल नंबर एक्टिव हैं.

आपके नाम पर कितने SIM हैं एक्टिव? कोई फर्जी तो नहीं? ऐसे 1 मिनट में लग जाएगा पता
Fake SIM Cards Detection: आप आपने फोन के जरिये घर बैठे मिनटों में जान सकते हैं कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड  एक्टिव हैं.
नई दिल्ली:

Fake Sim Cards News Updates: क्या आपको पता है कि आपके नाम पर कितना सिम कार्ड एक्टिव है.आपके नाम पर कोई फर्जी सिम तो नहीं जुड़ा है? अगर ये बात आपको नहीं पता है तो घबराने की बात नहीं है. हालांकि आपको अलर्ट होने की जरूरत है. इन दिनों फर्जी सिम कार्ड के जरिये कई तरह के फ्रॉड और स्कैम की घटना सामने आ रही है.

इसके मदद्देनजर दूरसंचार विभाग (DoT) ने एक नई वेबसाइट शुरू की है जिसका नाम संचार साथी है. यह वेबसाइट आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबरों का पता लगाने के लिए एक-स्टॉप सॉल्यूशन है.

आपके नाम पर कितने और कौन-कौन से मोबाइल नंबर ?

आसान शब्दों में कहें तो, संचार साथी पोर्टल के ज़रिए आप आसानी से पता लगा सकते हैं  कि आपके नाम से कितने और कौन-कौन से मोबाइल नंबर लिंक हैं. यह पोर्टल न केवल आपको सिम धोखाधड़ी से बचाने में मदद करेगा, बल्कि यह भी सुनिश्चित करेगा कि आपके नाम का इस्तेमाल किसी भी गैरकानूनी गतिविधि के लिए न हो. 

मिनटों में जानें आपके नाम पर कितने सिम हैं एक्टिव?

आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आपके नाम पर कितने सिम जारी हुए हैं. ये पता करना काफी आसान है. इसके लिए आपको न तो कहीं जाने की जरूरत है और न ही कोई चार्ज देना है. आप आपने फोन के जरिये घर बैठे मिनटों में जान सकते हैं कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड  एक्टिव हैं. चलिए जान लेते हैं कि इसका प्रोसेस क्या है...

  • सबसे पहले https://www.sancharsaathi.gov.in/ पर जाएं . 
  • यहां नो योर मोबाइल कनेक्शन (TAFCOP) पर क्लिक करें.
  • इसके बाद और अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
  • आपके मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए भेजे गए OTP के जरिये लॉगइन करें.
  • यहां आप सभी मोबाइल नंबरों को देख सकते हैं, जो आपके नाम पर एक्टिव हैं.
  • इसमें अगर कोई ऐसा नंबर है जो आपका नहीं है हैं तो आप ‘नॉट माई नंबर' पर जाएं.
  • यहां नीचे आपको रिपोर्ट पर जाकर क्लिक करने पर वह नंबर डीएक्टिवेट या बंद कर दिया जाएगा.


इस तरह आपने नाम पर चल रहे फर्जी सिम कार्ड (Fake SIM Cards Detection) का पता लगाकार आप मुसीबत में पड़ने से बच जाएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com