विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2023

एचडीएफसी, इंडिया ओवरसीज बैंक ने कर्ज के लिये ब्याज दरें बढ़ाईं

एचडीएफसी की नई दरें 7 जनवरी से और आईओबी की 10 जनवरी से प्रभाव में आई हैं.

एचडीएफसी, इंडिया ओवरसीज बैंक ने कर्ज के लिये ब्याज दरें बढ़ाईं
एचडीएफसी बैंक के लोन होंगे महंगे.
मुंबई:

एचडीएफसी बैंक (HDFC bank) और इंडिया ओवरसीज बैंक (IOB आईओबी) ने सीमांत लागत पर दिए जाने वाले ऋण (एमसीएलआर MCLR) के तहत अपनी ब्याज दरों में 0.25 फीसदी तक की वृद्धि की. एचडीएफसी की नई दरें 7 जनवरी से और आईओबी की 10 जनवरी से प्रभाव में आई हैं.

एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के अनुसार एक दिन की एमसीएलआर दर 8.30 फीसदी से बढ़कर अब 8.50 फीसदी, एक महीने की एमसीएलआर पहले की 8.30 फीसदी से बढ़ाकर 8.55 फीसदी कर दी गई. वहीं एक साल की एमसीएलआर में 0.25 फीसदी की वृद्धि करके इसे 8.85 फीसदी कर दिया गया है जो पहले 8.60 फीसदी थी.

दो वर्ष की अवधि वाली एमसीएलआर 8.70 फीसदी से बढ़कर 8.95 फीसदी, तीन वर्ष वाली एमसीएलआर 8.80 फीसदी से बढ़कर अब 9.05 फीसदी हो जाएगी.

आईओबी ने भी विभिन्न अवधि की एमसीएलआर दर बढ़ाई है. बैंक ने शेयर बाजारों को सूचित किया कि उसकी दरें पहले की 7.70 फीसदी से बढ़कर अब 8.45 फीसदी हो गईं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com