विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2021

Google Chrome पर बनिए Password Settings के मास्टर, जान लीजिए पासवर्ड डिलीट, एक्सपोर्ट करने जैसे कई ट्रिक्स

Google Chrome पर Manage Password Settings के तहत अपने सेव किए गए पासवर्ड को एक्सेस करने, इसे एडिट करने, डिलीट और एक्सपोर्ट करने जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं. अगर आपको इसके बारे में सबकुछ पता हो तो आप अपने गैजेट्स और किसी भी प्लेटफॉर्म पर अपने अकाउंट्स को सेफ रख सकते हैं.

Google Chrome पर बनिए Password Settings के मास्टर, जान लीजिए पासवर्ड डिलीट, एक्सपोर्ट करने जैसे कई ट्रिक्स
Google Chrome पर Manage Passwords के बारे में जानें सबकुछ. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

आजकल की भागती-दौड़ती जिंदगी के बीच हर चीज पासवर्ड से लॉक है. फिर वो आपकी ईमेल ID हो, फोन का लॉक स्क्रीन या फिर इंटरनेट बैंकिंग. हर चीज को ओपन करने के लिए आपको अलग-अलग पासवर्ड याद रखने की जरूरत पड़ती है. हालांकि अपने ही मोबाइल टैबलेट या लैपटॉप पर आपको Google Chrome की मदद से अपना पासवर्ड बिना डाले लॉग इन करने की सहूलियत मिलती है. वो ऐसे कि जैसे ही आप क्रोम में लॉगिन करते हैं एक पॉप अप आता है पासवर्ड सेव करने का, जैसे ही आप उस पर क्लिक करते हैं आपके गैजेट पर आपका पासवर्ड सेव हो जाता है. फिर अपने लैपटॉप या मोबाइल पर बार-बार पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं पड़ती.

इसके साथ ही आपको Google Chrome पर Manage Password Settings के तहत अपने सेव किए गए पासवर्ड को एक्सेस करने, इसे एडिट करने, डिलीट और एक्सपोर्ट करने जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं. अगर आपको इसके बारे में सबकुछ पता हो तो आप अपने गैजेट्स और किसी भी प्लेटफॉर्म पर अपने अकाउंट्स को सेफ रख सकते हैं.

तो चलिए आज हम आपको बताते हैं किसी भी फ्रॉड से खुद को बचाते हुए आप किस तरह Chrome में अपना पासवर्ड पता कर सकते हैं, एडिट कर सकते हैं या फिर उसे डिलीट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें  : साइबर अलर्ट! क्या आपका बैंकिंग पासवर्ड है सेफ? SBI ने दिए स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाने के लिए 8 टिप्स

  • अगर आपने किसी वेबसाइट पर पहले अपना पासवर्ड सेव किया है तो क्रोम साइन इन करने में आपकी मदद कर सकता है.
  • अपने एंड्रॉयड फोन या टैबलेट पर सबसे पहले क्रोम एप्लीकेशन खोलें.
  • उस वेबसाइट पर जाएं जहां आप पहले जा चुके हैं.
  • वेबसाइट के साइन इन फॉर्म पर जाएं.
  • अगर आपने साइट पर एक ही यूजर नेम और पासवर्ड सेव किया है तो क्रोम अपने आप साइन इन फॉर्म को भर देगा.
  • और अगर आप ने एक से अधिक यूजर नेम और पासवर्ड सहेजे हैं तो यूजर नेम का ऑप्शन चुनें और साइन इन में जाकर वही ऑप्शन चूज़ करें जिसका आप उपयोग करना चाहते हैं.
  • अपने डिवाइस पर अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर साइन इन करने के लिए आपको अपने फिंगरप्रिंट या फिर पासकोड इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ सकती है.
  • अगर क्रोम आपके सेव किए गए पासवर्ड को नहीं दिखाता तो पासवर्ड देखने के लिए आपको पासवर्ड टैब पर क्लिक करना होगा.
  • इसके लिए सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन या टैबलेट पर क्रोम एप्लीकेशन खोलें.
  • एड्रेस बार के राइट साइड 'More' के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • सेटिंग में जा कर 'Password' पर क्लिक करें.
  • अब अपने पासवर्ड को एडिट' डिलीट या एक्सपोर्ट करने के लिए इस प्रोसेस को अपनाएं.
  • उस पासवर्ड पर क्लिक करें जिसे आप हटाना चाहते हैं और फिर सबसे उपर डिलीट के ऑप्शन को चूज़ करें.
  • वेबसाइट के राइट साइड 'More' के ऑप्शन को चूज़ करें और उसमें एडिट के ऑप्शन को चुने.
  • जैसे ही आप एडिट का ऑप्शन चूज करेंगे, अपने पासवर्ड में आप जो चाहें वो चेंज कर सकते हैं.
  • अपना पासवर्ड एक्सपोर्ट करने के लिए 'More' के ऑप्शन पर क्लिक करें और उसके बाद एक्सपोर्ट पासवर्ड के ऑप्शन को चुनें. यहां से आप अपना पासवर्ड जहां भी एक्सपोर्ट करना है, कर सकते हैं.

इन तीनों स्टेप्स को अपनाकर आप अपना पासवर्ड क्रोम में एडिट कर सकते हैं, डिलीट कर सकते हैं या फिर एक्सपोर्ट कर सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com