Gold Silver Price Today On 13 September 2024: त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले ही सोने की कीमतें सातवें आसमान पर पहुंच गई हैं. आज सिफ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में सोना-चांदी (Gold-Silver Price Today) महंगा हुआ है. अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने और ब्याज दर में कटौती की संभावना (US Fed Interest Rate Cut Expectations) के कारण सोने की कीमतें (Gold Prices) रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं.
ऐसे में अगर आप सोना (Gold Rate in India) और चांदी (Silver Rate in India) की खरीदारी करने जा रहे हैं तो उससे पहले यह जान लें कि आज आपको सोना-चांदी किस भाव पर मिलने वाला है. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि सोने-चांदी का लेटेस्ट रेट (Latest Gold Rate In India) क्या है?
MCX पर क्या है सोने के रेट (Gold Rate Today)
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने के रेट (Today Gold Rate) में फिर तेजी देखी जा रही है. आज MCX पर सोना 73128 रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. इसके बाद 10 बजकर 47 मिनट के करीब 4 अक्टूबर की डिलीवरी वाला सोना (Latest Gold Rate In India) 0.5 प्रतिशत या 363 रुपये की तेजी के साथ 73187 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.
MCX पर चांदी की कीमत (Silver Rate Today)
अगर चांदी की बात करें तो आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी 87606 रुपये प्रतिकिलो के स्तर पर खुला. जिसके बाद दिसंबर की डिलीवरी वाले चांदी की कीमत (Today Silver Rate) 0.69 प्रतिशत या 602 रुपये बढ़कर 87697 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई .
सोने की कीमतें रिकॉर्ड हाई पर (Gold Price Today)
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों (Today Gold Rate ) में गुरुवार को 1% से अधिक की तेजी देखी गई थी, क्योंकि अमेरिकी फेड द्वारा अगले सप्ताह ब्याज दर में कटौती (Federal Reserve Interest Rate Cut) की उम्मीद बढ़ गई है.
वहीं, शुक्रवार को स्पॉट गोल्ड (Spot Gold) 0258 GMT तक 0.2% बढ़कर 2,565 डॉलर प्रति औंस हो गया, जो कि सत्र के पहले में 2,567.93 डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था. सोना इस सप्ताह अब तक 2.7% बढ़ा है.यूएस गोल्ड फ्यूचर्स (US Gold Futures) 0.5% बढ़कर 2,593.40 डॉलर हो गए. स्पॉट सिल्वर (Spot Silver) 0.1% बढ़कर 29.93 डॉलर प्रति औंस हो गया.
24 कैरट सोना 100% प्योर
सोना थोड़ा नरम होता है, इसलिए इसकी मजबूती बढ़ाने के लिए इसे चांदी या तांबे जैसी कठोर धातुओं के साथ मिलाया जाता है. सोने की शुद्धता कैरट में मापी जाती है. 24 कैरट 100% शुद्ध सोने के बराबर होता है और 18 कैरट सोना 75% सोना और 25% चांदी का मिश्रण होता है.
तो आखिर सोना इतना महंगा क्यों है?
सोना दूसरी धातुओं की तुलना में ज्यादा इस्तेमाल में तो नहीं आता, फिर भी इसकी कीमत आसमान छूते जा रही है. कभी आपने सोचा है कि सोना इतना महंगा क्यों होता है? क्यों लोग इसे इतना खास मानते हैं? आइए जानते हैं सोने को इतना मूल्यवान बनाने वाली चीजें क्या हैं.
हजारों साल से लोग सोने को बहुत महत्व देते आए हैं. पुराने जमाने में लोग सोने को जादुई चीज मानते थे. उन्हें लगता था कि सोने में कुछ खास शक्तियां होती हैं. बहुत पहले के समय में लोग सोने को पैसे की तरह इस्तेमाल करते थे.सोना दिखने में चमकदार और बहुत सुंदर होता है. इसलिए लोग इसे गहने बनाने में इस्तेमाल करते हैं. सोना धरती पर बहुत कम मात्रा में पाया जाता है. जितनी कम चीजें मिलती हैं, उनकी कीमत उतनी ही ज्यादा होती है. इसके साथ ही सोना बहुत मजबूत होता है. यह जल्दी खराब नहीं होता और न ही जंग लगता है.
आज के समय में गोल्ड की डिमांड क्यों है?
- आजकल लोग सोने को निवेश के रूप में देखते हैं. जब शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव होता है, तब लोग अपने पैसे को सुरक्षित रखने के लिए सोना खरीदते हैं.
- सोने से बने गहने हमेशा से ही महिलाओं को बहुत पसंद आए हैं.
- आजकल सोने का इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में भी किया जाता है.
सोने को किसी बैंक, सरकार या अन्य संस्था की गारंटी की जरूरत नहीं होती. इसलिए, निवेशक इसे एक सुरक्षित निवेश मानते हैं. जब दूसरे निवेश कमजोर पड़ते हैं, तब सोना अपनी कीमत बनाए रख सकता है. केंद्रीय बैंक सोने को जमा करके रखते हैं. यह एक आरक्षित मुद्रा के रूप में काम करता है और जरूरत के समय इस्तेमाल किया जा सकता है.
सोना कब सस्ता होगा? (Will the Gold Rate Decrease in Upcoming Days)
सोने की कीमत में लगातार हो रही तेजी के साथ सवाल ये है कि 2024 में सोना कब सस्ता होगा? क्या आपको सोना खरीदना चाहिए? सोने की कीमतों में अभी कुछ दिनों तक उतार-चढ़ाव हो सकता है. अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं, तो आपको थोड़ा इंतजार करना चाहिए और देखना चाहिए कि कीमतें कहां जाती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं