विज्ञापन

कार या बाइक के लिए फैंसी नंबर प्लेट चाहिए? इस तरह ऑनलाइन हो जाएगा ये काम, जानें आसान तरीका

Fancy Registration Number: बता दें कि कार या बाइक के लिए फैंसी नंबरों की कीमत अलग-अलग होती है, जो 1,500 रुपये से लेकर कई लाख तक हो सकती है. आप अपने बजट और प्रिफरेंस के हिसाब से नंबर बुक कर सकते हैं.

कार या बाइक के लिए फैंसी नंबर प्लेट चाहिए? इस तरह ऑनलाइन हो जाएगा ये काम, जानें आसान तरीका
Fancy Vehicle Number: भारत में भी व्हीकल के लिए फैंसी नंबरों का क्रेज काफी बढ़ गया है.
नई दिल्ली:

आज कल लोगों को अपनी चीजें दूसरों से अलग दिखाने का काफी शौक होता है. ऐसा ही एक शौक है अपनी कार या बाइक के लिए फैंसी नंबर प्लेट (Fancy Number plate for Car and Bike) लेना, जो दुनिया भर में पॉपुलर है. क्या आपको पता है कि इन खास नंबरों की अक्सर नीलामी की जाती है, जो हजारों से लेकर करोड़ों तक में बिकते हैं.आपको जानकर हैरानी होगी कि 2008 में दुबई में एक कार नंबर प्लेट, '0001', रिकॉर्ड तोड़ 14.3 मिलियन डॉलर में बिकी थी. 

वहीं, भारत में भी फैंसी नंबरों (Fancy Registration Number) का क्रेज कुछ कम नहीं है. हालांकि, कई लोगों को पता नहीं होता कि उन्हें कैसे लिया जा सकता है. इसलिए आज हम आपको बताएंगे फैंसी नंबर प्लेट पाने का 5-स्टेप प्रोसेस....

स्टेप 1: गवर्नमेंट वेबसाइट पर करें रजिस्टर

अपनी कार या बाइक के लिए फैंसी नंबर लेने के लिए, आपको सबसे पहले परिवहन सेवा वेबसाइट (Parivahan Sewa website) पर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. इस वेबसाइट पर नया अकाउंट बनाने के लिए आपको एक मोबाइल नंबर और ईमेल ID की जरूरत होगी. इसके बाद आपको अपने मोबाइल फोन पर एक OTP रिसीव होगा, जिसे एंटर करके रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा हो जाएगा.

स्टेप 2: राज्य और व्हीकल को करें सेलेक्ट

अब अकाउंट बन जाने के बाद, अपने स्टेट को सेलेक्ट करें जहां आप अपना व्हीकल रजिस्टर करना चाहते हैं. उसके बाद ये बताना होगा कि आपका व्हीकल प्राइवेट है या कमर्शियल. अगर यह टू-व्हीलर है, तो उससे संबंधित डिटेल प्रोवाइड करें. इसके बाद, आपके सामने एक वेबपेज ओपन होगा, जिस पर मौजूदा सीरीज में अवेलेबल नंबरों की एक लिस्ट नजर आएगी. आप इन नंबरों में से कोई भी चुन सकते हैं. अगर आपका पसंदीदा नंबर आपसे पहले किसी और ने चुन लिया है, तो आपको अगली सीरीज का इंतजार करना होगा और फिर से अप्लाई करना होगा.

स्टेप 3: नंबर सेलेक्ट करने के बाद पेमेंट करें

अपना मनचाहा फैंसी नंबर सेलेक्ट करने के बाद, आपको पेमेंट गेटवे पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा. जहां पर कई तरह के पेमेंट ऑप्शन अवेलेबल होंगे. पेमेंट सक्सेसफुल हो जाने के बाद, एक ऑनलाइन रिसीप्ट जेनरेट होगी, जिसे आप प्रिंट कर सकते हैं या PDF के तौर पर सेव कर सकते हैं.

स्टेप 4: व्हीकल रजिस्ट्रेशन के लिए रिसीप्ट सबमिट करें

रसीद यानी रिसीप्ट मिल जाने के बाद, उसका प्रिंटआउट ले लें और उसे अपने व्हीकल डीलर के पास जमा कर दें. व्हीकल रजिस्ट्रेशन के समय डीलर को इस रिसीप्ट को ARTO (Assistant Regional Transport Office) को दिखाना होगा. फिर आपका चुना हुआ नंबर आपको एलॉट कर दिया जाएगा. नंबर बुक करने के एक महीने के भीतर व्हीकल को ARTO ऑफिस में पेश करना होगा. याद रखिए ऐसा न करने पर, नंबर रद्द किया जा सकता है और एडवांस अमाउंट जब्त किया जा सकता है.

स्टेप 5: प्राइस और बुकिंग प्रोसेस

बता दें कि फैंसी नंबरों की कीमत अलग-अलग होती है, जो 1,500 रुपये से लेकर कई लाख तक हो सकती है. आप अपने बजट और प्रिफरेंस के हिसाब से नंबर बुक कर सकते हैं. यह सुविधा पहले आओ, पहले पाओ (First-come, first-served basis) के आधार पर दी जाती है, इसलिए नई सीरीज रिलीज होने पर तुरंत बुकिंग करने पर मनचाहा नंबर मिलने की संभावना बढ़ जाती है. लेकिन ध्यान दें कि यह सर्विस केवल नए व्हीकल के लिए ही उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें-  ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की अब खैर नहीं! 3 साल जेल से लेकर हो सकता है 25000 रुपये तक का जुर्माना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: