विज्ञापन

PIB Fact Check: क्या अप्रैल से हफ्ते में सिर्फ 5 दिन ही खुलेंगे बैंक? जान लीजिए सच्चाई

RBI ने अब तक बैंकों के वर्किंग वीक में किसी तरह के बदलाव की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. मौजूदा नियमों के अनुसार, बैंक हर महीने के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को खुले रहते हैं, जबकि दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. रविवार को सभी बैंक बंद रहते हैं.

PIB Fact Check: क्या अप्रैल से हफ्ते में सिर्फ 5 दिन ही खुलेंगे बैंक? जान लीजिए सच्चाई
Bank holiday in April 2025: अभी बैंकों की छुट्टियां RBI के तय नियमों के अनुसार होती हैं.
नई दिल्ली:

हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया कि अप्रैल 2025 से देश भर में हफ्ते में सिर्फ 5 दिन बैंकों में कामकाज होगा और शनिवार-रविवार को बैंक पूरी तरह बंद रहेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, यह बदलाव भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए नियमों के तहत किया जाएगा. इस खबर के वायरल होने के बाद बैंक ग्राहकों और कर्मचारियों के बीच असमंजस की स्थिति बन गई.

लोग ये जानना चाह रहे हैं कि क्या सच में बैंकों का वर्किंग वीक बदलने वाला है? सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस खबर की पूरी सच्चाई फैक्ट चेक में दी है.

PIB ने किया फैक्ट चेक, बताया फेक न्यूज

प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस दावे को गलत बताया है. PIB ने स्पष्ट किया कि RBI ने बैंकों के लिए 5-दिन के वर्किंग वीक को लेकर कोई नया नियम जारी नहीं किया है. PIB फैक्ट चेक के अनुसार, "लोकमत टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि अप्रैल से बैंकिंग सेक्टर में 5-दिन का वर्क वीक लागू होगा. यह दावा फर्जी है."

क्या कहती है मीडिया रिपोर्ट?

PIB ने x पर जो पोस्ट शेयर किया है , उसके अनुसार,लोकमत टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया कि RBI एक नए नियम के तहत बैंकों को सिर्फ सोमवार से शुक्रवार तक खोलने की योजना बना रहा है. इसमें यह भी कहा गया कि अप्रैल 2025 से बैंक सरकारी दफ्तरों की तरह काम करेंगे, जहां शनिवार और रविवार को छुट्टी होती है.

RBI ने किसी बदलाव की आधिकारिक घोषणा नहीं की

RBI ने अब तक इस तरह के किसी बदलाव की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. मौजूदा नियमों के अनुसार, बैंक हर महीने के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को खुले रहते हैं, जबकि दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. रविवार को सभी बैंक बंद रहते हैं. हालांकि, बैंकिंग यूनियन लंबे समय से 5-दिन के वर्क वीक की मांग कर रही हैं, ताकि कर्मचारियों को बेहतर वर्क-लाइफ बैलेंस मिल सके.

फिलहाल बैंक कब खुले रहते हैं?

अभी बैंकों की छुट्टियां RBI के तय नियमों के अनुसार होती हैं. हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. जबकि पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को बैंक खुले रहते हैं. वहीं, रविवार को सभी बैंक बंद रहते हैं.

क्या आने वाले समय में बैंकों में 5 डे वर्क वीक हो सकता है?

इस बात को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन बैंकिंग यूनियनों और अधिकारियों के बीच इस विषय पर चर्चा जारी है. कई देशों में पहले से ही बैंक 5 दिन काम करते हैं, और भारत में भी यह बदलाव संभव है. लेकिन जब तक RBI इस पर आधिकारिक घोषणा नहीं करता, तब तक मौजूदा नियम जारी रहेंगे.

इस तरह, बैंकों के 5-दिन के वर्क वीक को लेकर चल रही खबरें अभी सिर्फ अफवाह हैं. RBI ने इस बारे में कोई नया नियम जारी नहीं किया है. बैंकिंग यूनियन की मांगों को देखते हुए भविष्य में ऐसा हो सकता है, लेकिन फिलहाल बैंक पहले की तरह ही खुलेंगे और बंद होंगे. इसलिए आधिकारिक जानकारी के लिए RBI की वेबसाइट पर ही भरोसा करें.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: