विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 21, 2023

EPFO ने अक्टूबर में 18.2 प्रतिशत वृद्धि के साथ 15.29 लाख मेंबर जोड़े

आंकड़ों के मुताबिक, शुद्ध रूप से ईपीएफओ सदस्य (EPFO Members) वृद्धि में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और हरियाणा अग्रणी हैं.

Read Time: 2 mins
EPFO ने अक्टूबर में 18.2 प्रतिशत वृद्धि के साथ 15.29 लाख मेंबर जोड़े
अक्टूबर में नए शामिल EPFO सदस्यों में 18-25 वर्ष आयु वर्ग वाले सदस्यों की हिस्सेदारी 58.60 प्रतिशत हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

रिटायरमेंट फंड (Retirement Fund) का प्रबंधन करने वाले निकाय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees' Provident Fund Organisation) यानी ईपीएफओ (EPFO)  ने बुधवार को पेरोल आंकड़ें जारी किए. जिसके मुताबिक, EPFO ने अक्टूबर में शुद्ध आधार पर 15.29 लाख मेंबर जोड़े. यह आंकड़ा सालाना आधार पर 18.22 प्रतिशत अधिक है.

आंकड़ों के मुताबिक, शुद्ध रूप से ईपीएफओ सदस्य (EPFO Members) वृद्धि में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और हरियाणा अग्रणी हैं.

7.72 लाख नए सदस्यों में लगभग 2.04 लाख महिला सदस्य

श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अक्टूबर, 2023 में ईपीएफओ की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत लगभग 7.72 लाख नए सदस्य आए हैं. यह आंकड़ा पिछले साल इसी महीने की तुलना में 6.07 प्रतिशत अधिक है. अक्टूबर महीने के दौरान जोड़े गए कुल 7.72 लाख नए सदस्यों में लगभग 2.04 लाख महिला सदस्य हैं, जो पहली बार ईपीएफओ में शामिल हुई हैं.

18-25 वर्ष वाले EPFO सदस्यों की हिस्सेदारी 58.60%

मंत्रालय ने कहा कि ईपीएफओ के अनंतिम पेरोल आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर, 2023 में शुद्ध आधार पर 15.29 लाख सदस्य जोड़े गए. अक्टूबर में नए शामिल सदस्यों में 18-25 वर्ष आयु वर्ग वाले सदस्यों की हिस्सेदारी 58.60 प्रतिशत हैं. इससे पता चलता है कि संगठित क्षेत्र के कार्यबल में शामिल होने वाले अधिकांश सदस्य पहली बार नौकरी करने वाले हैं.

आंकड़ों से यह भी पता चला कि ईपीएफओ की योजनाओं से बाहर चले गए लगभग 11.10 लाख सदस्य फिर से शामिल हो गए.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Gold Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी, 22 और 24 कैरेट सोना हुआ इतना महंगा, जानें रेट
EPFO ने अक्टूबर में 18.2 प्रतिशत वृद्धि के साथ 15.29 लाख मेंबर जोड़े
लोकसभा चुनाव के दौरान ऑनलाइन पेमेंट पर भी रहेगी RBI की नजर, जारी किया ये गाईडलाइन
Next Article
लोकसभा चुनाव के दौरान ऑनलाइन पेमेंट पर भी रहेगी RBI की नजर, जारी किया ये गाईडलाइन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;