कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने हाल ही में एक अपडेट जारी किया है जिसमें बताया गया है कि कर्मचारियों को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को बार-बार एक्टिवेट करने की जरूरत नहीं है. EPFO ने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट किया और स्पष्ट किया कि कर्मचारियों को उनके पुराने जॉब के बाद नया UAN जनरेट करने की आवश्यकता नहीं होती है. इसका मतलब यह है कि अगर आपने अपनी नौकरी बदली है, तो आपको नया UAN प्राप्त करने की जरूरत नहीं है.
क्या है UAN?
Universal Account Number (UAN) EPFO द्वारा हर कर्मचारी को दिया जाने वाला एक यूनिक नंबर है. यह 12 अंकों का स्थाई नंबर होता है, जो कर्मचारी की पूरी प्रोविडेंट फंड सेवा अवधि के दौरान एक जैसा रहता है. नौकरी बदलने पर भी UAN वही रहता है और नए PF अकाउंट को उससे जोड़ा जाता है.
EPFO का नया अपडेट
Ministry of Labour and Employment ने हाल ही में EPFO को निर्देश दिया है कि सभी कर्मचारियों के UAN को एक अभियान के तहत एक्टिवेट कराया जाए. नई गाइडलाइंस के अनुसार, सभी नए कर्मचारियों का UAN 30 नवंबर 2024 तक आधार-आधारित OTP प्रक्रिया से एक्टिवेट किया जाना है.
क्या UAN हर बार एक्टिवेट करना जरूरी है?
EPFO ने साफ किया है कि नौकरी छोड़ने या बदलने पर नया UAN जनरेट करने की जरूरत नहीं है. अगर किसी कर्मचारी के पास गलती से दो UAN हैं, तो One Member One EPF Account सुविधा के तहत पुराने UAN का बैलेंस और सेवा को नए UAN में ट्रांसफर किया जा सकता है.
UAN को एक्टिवेट कैसे करें?
- EPFO Member Portal पर जाएं.
- "Activate UAN" लिंक पर क्लिक करें.
- UAN, आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि और आधार से लिंक मोबाइल नंबर भरें.
- आधार-लिंक मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त करें और उसे डालें.
- एक्टिवेशन के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पासवर्ड भेजा जाएगा.
क्यों है यह जरूरी?
UAN एक्टिवेशन कर्मचारियों को PF बैलेंस चेक करने, ऑनलाइन क्लेम फाइल करने और अन्य डिजिटल सेवाओं का लाभ उठाने की सुविधा देता है.
अगर दो UAN हों तो क्या करें?
- अगर आपका पिछला UAN आधार से लिंक नहीं है, तो पुराने डेटा को सही करवा कर उसे आधार से लिंक करें और बैलेंस को ट्रांसफर करें.
- EPFO के इस अपडेट से नौकरीपेशा लोगों के लिए प्रोविडेंट फंड से जुड़े कामकाज और आसान हो जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं