Bollywood | Written by: प्रतिभा गौड़ |बुधवार दिसम्बर 16, 2020 08:55 AM IST बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D'Souza) को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट कराया गया था. जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. हालांकि, अब रेमो डिसूजा (Remo D'Souza Video) की हालत धीरे-धीरे सुधर रही है.