Zara Hatke | Written by: बिक्रम कुमार सिंह |शनिवार सितम्बर 11, 2021 02:22 PM IST सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चे की सतर्कता ने उसकी जान बचा ली. बच्चा पान की दुकान में बैठा होता है, जहां चूहे का पीछा करते हुए एक सांप ऊपर से दुकान में जा गिरता है. सांप बच्चे को कुछ नुकसान पहुंचाता, उससे पहले हलचल देख बच्चा वहां से भाग निकलता है. चलिए वीडियो में देखते हैं कि आखिर क्या हुआ?