बिना पासपोर्ट और ID कार्ड के कर पाएंगे हवाई यात्रा

Story created by Sangya Singh

एयरपोर्ट पर पहुंचने से लेकर फ्लाइट में बैठने तक की प्रक्रिया थोड़ी सी परेशानी में डालने वाली होती है. 

Video Credit : @zayedintlairport

पासपोर्ट और ID से लेकर सभी सामानों की चेकिंग जैसी कई सिक्योरिटी प्रक्रिया को पार करने के बाद यात्री फ्लाइट में बैठ पाते हैं.

Video Credit : @zayedintlairport

लेकिन अब आप बिना पासपोर्ट और आईडी दिखाए, चेक-इन और बोर्डिंग की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.

Video Credit : @zayedintlairport

यह बस ख्याली पुलाव नहीं है, अबु धाबी के जायद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बहुत जल्द यह सब मुमकिन होने वाला है.

Video Credit : @zayedintlairport

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, अबु धाबी के जायद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हवाई यात्रा में बहुत जल्द क्रांतिकारी बदलाव आने वाला है.

Video Credit : @zayedintlairport

इनोवेटिव स्मार्ट ट्रैवल प्रोजेक्ट के जरिए 2025 तक एयरपोर्ट को अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैश कर दिया जाएगा. 

Video Credit : @zayedintlairport

एयरपोर्ट आने से लेकर निकास तक हर चेक प्वाइंट पर बायोमेट्रिक सेंसर लगाया जाएगा. 

Video Credit : @zayedintlairport

इससे ट्रैवल एक्सपीरियंस ज्यादा सुरक्षित, सुविधाजनक और तेज हो जाएगा.

Video Credit : @zayedintlairport

और देखें

कैसे पहचानें शहद असली है या नकली ?

सांपों का ऐसा कारनामा देख कांप उठेगी रूह

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वज़न

इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां

Click Here