तलाक के 4 साल बाद इस एक्ट्रेस पर आया आमिर अली का दिल, एक्टर ने खुद किया खुलासा
Byline: Aishwarya Gupta
06/02/2025
टीवी के मशहूर एक्टर्स में से एक आमिर अली आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. वह आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में बने रहते है.
Instagram@aamirali
सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद आमिर और संजीदा ने साल 2012 में शादी कि थी. लेकिन साल 2021 में उनका तलाक हो गया था.
Instagram@aamirali
अब तलाक के 4 साल बाद आमिर अली को एक बार फिर इश्क हो गया है. जी हां, इसका खुलासा एक्टर ने खुद एक इंटरव्यू में किया है.
Instagram@aamirali
आमिर मॉडल और एक्ट्रेस अंकिता कुकरेती को डेट कर रहे हैं. एक्टर ने बताया कि जब तक उन्हें अंकिता नहीं मिली थीं तब तक उन्हें लगता था कि वह प्यार करने में सक्षम नहीं हैं.
Instagram@ankitakukreti_
अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए, आमिर ने कहा कि 'वह इस समय एक 'अच्छी' जगह पर हैं और लंबे समय के बाद किसी को जान रहे हैं.'
Instagram@ankitakukreti_
उन्होंने कहा, "हर कोई प्यार का हकदार है. मैं एक खुशहाल जगह पर हूं क्योंकि मैं उसे करीब से और अच्छी तरह से जानता हूं. यह अच्छा लगता है और मैं इसे एंजॉय कर रहा हूं."
Instagram@aamirali
आमिर ने आगे कहा- "मैं हमेशा उससे एक बात कहता हूं. मुझे यह एहसास दिलाने के लिए धन्यवाद कि मेरे पास अभी भी एक दिल है. यह अभी शुरू हुआ है, लगभग पांच महीने पहले."
Instagram@ankitakukreti_
बता दें टीवी एक्टर आमिर अली 'कहानी घर घर की' और 'F.I.R.' जैसे कई सीरियलों में काम कर चुके हैं.
Instagram@aamirali
और देखें
कौन है नरगिस फाखरी की बहन आलिया? जिस पर लगा एक्स बॉयफ्रेंड और दोस्त के कत्ल का इल्जाम
Hina Khan की लेटेस्ट 'नो फिल्टर' तस्वीर देख इमोशनल हुए फैंस, पोस्ट से छलका एक्ट्रेस का दर्द
टीवी के रूमर्ड कपल शिवांगी और कुशाल ने एक-साथ की लेट नाईट पार्टी, वायरल हुई वीडियो
'कच्चा बादाम गर्ल' को लेने आ रहे हैं उनके 'साजन', इन्फ्लुएंसर रचाने वाली हैं शादी!
Click Here