पैर दबाने से लेकर खाना खिलाने तक, इस तरह हिना खान की सेवा करते हैं बॉयफ्रेंड, देखें इमोशनल तस्वीरें
Byline: Aishwarya Gupta
26/01/2025
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपनी बीमारी ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं, जिसके चलते वह आए दिन सुर्खियों में भी बनी रहती हैं.
Instagram@realhinakhan
इस मुश्किल वक्त में हिना को न सिर्फ उनके परिवार ने बल्कि उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने भी खूब सहारा दिया.
Instagram@realhinakhan
अब हाल ही में हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर रॉकी जायसवाल संग कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं जो बेहद खूबसूरत और एमोशनाल हैं.
Instagram@realhinakhan
हिना खान ने जो झलकियां दिखाई हैं, उनमें से एक में वह रॉकी के कंधे पर सिर झुकाए बैठी हैं. हिना ने सिर मुंडवाया तो रॉकी ने भी मुंडवा लिया.
Instagram@realhinakhan
रॉकी कभी हिना को अपने हाथों से खाना खिलाते, तो कभी उनके पैर दबाते और हाथ-पैरों की मालिश करते दिखे. साथ ही उन्हें सैंडल पहनाते भी एक वीडियो में नज़र आए.
Instagram@realhinakhan
एक वीडियो में रॉकी हिना के चेहरे पर प्यार से क्रीम लगाते हुए दिखे. मुश्किल दौर में अपने बॉयफ्रेंड का भरपूर साथ और सपोर्ट पाकर हिना खान काफी खुशकिस्मत महसूस कर रही हैं.
Instagram@realhinakhan
इन तस्वीरों और वीडियो से साफ़ दिख रहा है कि रॉकी हिना खान का ख्याल बहुत अच्छे से रख रहे हैं, साथ ही वह एक्ट्रेस साथ हर कदम पर चट्टान की तरह खड़े हैं.
Instagram@realhinakhan
अपने इस मुश्किल दौर में अपने बॉयफ्रेंड का भरपूर साथ और सपोर्ट पाकर हिना खान काफी खुशकिस्मत महसूस कर रही हैं. पोस्ट के साथ उन्होंने रॉकी के लिए लंबा कैप्शन लिखा है.
Instagram@realhinakhan
औरदेखें
कौन है नरगिस फाखरी की बहन आलिया? जिस पर लगा एक्स बॉयफ्रेंड और दोस्त के कत्ल का इल्जाम
Hina Khan की लेटेस्ट 'नो फिल्टर' तस्वीर देख इमोशनल हुए फैंस, पोस्ट से छलका एक्ट्रेस का दर्द
टीवी के रूमर्ड कपल शिवांगी और कुशाल ने एक-साथ की लेट नाईट पार्टी, वायरल हुई वीडियो
'कच्चा बादाम गर्ल' को लेने आ रहे हैं उनके 'साजन', इन्फ्लुएंसर रचाने वाली हैं शादी!