कढ़ाई में बचे तेल का इस तरह से करें इस्तेमाल, ये टिप्स जान अब कभी बर्बाद नहीं होगा तेल 

Story created by Aishwarya Gupta

08-06-2024

तेल में खाना बनाने के बाद कही न कही कढ़ाई में तेल बच ही जाता है और फिर हम सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर इस तेल का क्या करें. 

Image Credit: Unsplash 

सेहत के लिहाज से इसे अनहेल्दी माना जाता है, लेकिन वहीं दूसरी और इतने महंगे तेल को फेंकना भी कोई समझदारी भरा काम नहीं है. 

Image Credit: Unsplash 

ऐसे में, आइए हम आपको इसके इस्तेमाल का सही तरीका बताते हैं. जिसकी वजह से अब आपका ऑइल बर्बाद नहीं होगा. 

Image Credit: Unsplash 

कुंकिग में बाद बचे तेल का इस्तेमाल आप जंग हटाने में कर सकते हैं. बता दें, यह दरवाजों के हुक्स, हैंडल या कीलों पर जमा जंग को हटाने के काम आ सकता है.

Image Credit: Unsplash 

इसके अलावा इस तेल की मदद से आप कमरे की चौखट के आसपास दिया भी जला सकते हैं. ऐसा करने से मच्छर पास नहीं भटकते.

Image Credit: Unsplash 

यूज किए हुए तेल की मदद से आप अचार भी तैयार कर सकते हैं. बता दें, कि यह इसके इस्तेमाल का सबसे यूजफुल तरीका है. ऐसा करने से आपका तेल बर्बाद नहीं होगा. 

Image Credit: Unsplash 

खाना पकाते समय बचे हुए तेल का इस्तेमाल आप गार्डनिंग में कर सकते हैं. दरअसल, कम ही लोग जानते हैं कि इसकी मदद से पेड़-पौधों में होने वाले कीड़े-मकोड़ों को दूर भगाया जा सकता है.

Image Credit: Unsplash 

इसके लिए आपको इन पौधों के पास इस तेल का भरा कटोरा रख देना है. इसकी महक से ही कीड़े दूर भाग जाते हैं.

Image Credit: Unsplash 

और देखें

'एल्विश यादव' ने इस वजह से बदला था अपना नाम, कारण जान इमोशनल हो जाएंगे आप

 20 साल की इस एक्‍ट्रेस की ये तस्‍वीरें देख हो जाएंगे दंग

Click Here