India | Reported by: ख़बर न्यूज़ डेस्क, Edited by: तिलकराज |गुरुवार फ़रवरी 9, 2023 01:25 PM IST चुनाव आयोग ने त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय के लिए चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. त्रिपुरा में 16 फरवरी, मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को चुनाव होगा. तीनों राज्यों में 2 मार्च को मतगणना को होगी और चुनावों के परिणाम सामने आ जाएंगे.