EVM Hacking: North West Mumbai Seat के नतीजे पर Election Commission का जवाब आया सामने | India@9

EVM Controversy : मुंबई की उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट पर चल रहे विवाद पर इलेक्शन कमीशन की अधिकारी वंदना सूर्यवंशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिलसिलेवार जवाब दिया. उन्होंने बताया कि मुंबई की उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट पर रिकाउंटिंग के बाद एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना उम्मीदवार रविंद्र वायकर 48 वोट से जीत गए. इसके बाद उद्धव ठाकरे गुट के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर ने कई सवाल खडे़ किए. इस मामले में मुंबई के वनराई पुलिस स्टेशन में रविंद्र वायकर के रिश्तेदार मंगेश पंडिलकर और (ENCORE) ऑपरेटर दिनेश गुरव पर एफआईआर दर्ज की गई है. आरोप है कि मंगेश पंडिलकर ने काउंटिंग सेंटर पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया.

संबंधित वीडियो