
निराश सेरना विलियम्स हार के बाद
खास बातें
- केर्बर का तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब
- सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से जीतीं केर्बर
- एक घंटे व पांच मिनट में सेरेना को हराया
वर्ल्ड नंबर-10 जर्मनी की एंजेलिके केर्बर ने शनिवार को अमरीका की सेरेना विलियम्स को 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने से महरूम कर दिया. केर्बर ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विबंलडन के महिला एकल वर्ग के फाइनल में सेरेना को हरा दिया. केर्बर ने 23 ग्रैंड स्लैम और सात बार की विबंलडन विजेता सेरेना को महज एक घंटे पांच मिनट तक चले मैच में सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से खिताबी शिकस्त दी. यह केर्बर का तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है.
Laser focus...
— Wimbledon (@Wimbledon) July 15, 2018
Relive the highlights from a brilliant ladies' final.#Wimbledonhttps://t.co/jHC2gT4Es6
यह भी पढ़ें
Sania Mirza: सानिया मिर्जा के फेयरवेल बैश में पहुंची फराह खान, हुमा कुरैशी और महेश बाबू, सेलेब्स की तस्वीरें आई सामने
टेनिस खिलाड़ी अचंता अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ के एथलीट आयोग में चुने जाने वाले देश के पहले खिलाड़ी बने
टेनिस खेलने में छोटे बच्चे ने पिता की ऐसी की मदद, Video देख हार बैठेंगे दिल
उन्होंने 2016 में सेरेना को ही हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था. इसी साल वह अमरीकी ओपन जीतने में भी सफल रही थीं. केर्बर कुल चौथी बार किसी भी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची हैं.
यह भी पढ़ें: फ्रेंच ओपन: ब्लैक कैट सूट पहनकर खेलीं सेरेना विलियम्स, इस कारण यह सूट पहनने को हुईं मजबूर...
A magical day for a very special young lady.#Wimbledon@RAFBFpic.twitter.com/iQjcuOxs2O
— Wimbledon Foundation (@WimbledonFdn) July 14, 2018
इसमें से तीन बार वह जीत हासिल करने में सफल रहीं. सेरेना इससे पहले भी केर्बर के सामने इस टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ चुकी हैं. दोनों के बीच 2016 में विंबलडन का फाइनल खेला गया था जहां सेरेना ने जीत हासिल की थी. केर्बर ने हालांकि सेरेना को इस बार जीतने नहीं दिया और अपनी उस हार का हिसाब बराबर किया
VIDEO: जब सेरेना ने पिछले साल अपना 23वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था.
सेरेना 10वीं बार विंबलडन का फाइनल खेल रही थीं. उनके हिस्से कुल सात विंबलडन खिताब हैं. सेरेना ने आखिरी बार 2016 में यह ग्रैंड स्लैम जीता था. साल 2017 में गर्भवती होने के कारण वह कोर्ट पर नहीं उतरी थीं. केर्बर ने उन्हें आठवें विबंलडन खिताब से वंचित कर दिया.