
स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स (Serena Williams) और राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां रोजर्स कप में अपने-अपने वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. विलियम्स ने वीरवार को महिला एकल वर्ग के राउंड ऑफ-16 में रूस की एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा को सीधे सेटों में 7-5, 6-4 से पराजित किया. वहीं, मौजूदा विम्बलडन चैम्पियन सिमोना हालोप ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. चौथी सीड हालेप ने राउंड ऑफ-16 के मुकाबले में स्वेतलाना कुजनेत्सोवा को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से पराजित किया.
For the first time since their unforgettable US Open final last year, Serena Williams and Naomi Osaka will go head-to-head under the lights at #RC19.
— Rogers Cup (@rogerscup) August 9, 2019
: https://t.co/dHQ96UwiiZ
Read more on their wins: https://t.co/oQy3hOIoBc
यह भी पढ़ें: हाशिम अमला के संन्यास पर भावुक हुए फैंस, बोले-दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के एक युग का अंत..
इस साल विम्बलडन फाइनल हारने के बाद पहली बार खेल रही पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 सेरेना ने टूर्नामेंट के पहले मैच में बुधवार को एलिस मर्टेस को 6-3, 6-3 से मात दी थी. अमरीकी खिलाड़ी ने तीन बार इस खिताब को जीता है. उसका सामना अब वर्ल्ड नंबर-2 नाओमी ओसाका से होगा.
#RC19 Quarter-finals
— Simona Halep (@Simona_Halep) August 9, 2019
@WickPhoto / @rogerscup pic.twitter.com/OCgUAMGT31
यह भी पढ़ें: जो कारनामा शुबमन गिल ने कर डाला, वह सचिन तेंदुलकर भी कभी नहीं कर सके
दूसरी ओर, पुरुष एकल वर्ग में टॉप सीड नडाल ने अर्जेंटीना के गुइडो पेला को 6-3, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. इस जीत के साथ 33 वर्षीय खिलाड़ी ने मास्टर्स 1000 प्रतियोगिता में सबसे अधिक जीत दर्ज करने के रोजर फेडरर (379) के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.
VIDEO: धोनी के संन्यास पर उनके चाहने वालों के विचार सुन लीजिए.
नडाल का सामना इटली के फेबियो फोग्निनी से होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं