विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2019

KBC Written Update: 7 करोड़ का सही जवाब जानते हुए भी ये कंटेस्टेंट नहीं बन पाई विनर, जानिए क्या है वजह

Kaun Banega Crorepati: 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati)' के इस एपिसोड में 'फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट' का सही जवाब देकर बबीता ताड़े को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला था. बबीता ने शो में 1 करोड़ रुपये जीते.

KBC Written Update: 7 करोड़ का सही जवाब जानते हुए भी ये कंटेस्टेंट नहीं बन पाई विनर, जानिए क्या है वजह
'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) में बदली बबीता ताड़े की किस्मत

Kaun Banega Crorepati: 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati)' के इस एपिसोड में 'फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट' का सही जवाब देकर बबीता ताड़े को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला था. महाराष्ट्र के अमरावती की रहने वाली बबीता ताड़े बच्चों के लिए मिड डे मील बनाकर जीविका चलाती हैं और केवल 1,500 रुपये महीने का कमाती हैं. बबीता ताड़े (Babita Taade) को स्कूल के बच्चे प्यार से 'खिचड़ी काकू' बुलाते हैं. बबीता स्कूल के करीब 450 बच्चों के लिए रोज खिचड़ी बनाती हैं और वह अपने काम से बहुत प्यार भी करती हैं. बबीता ताड़े के संघर्ष भरे जीवन को देख खुद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी उनकी तारीफ की. परिवार और बच्चों के प्रति उनके समर्पण को देख बिग बी भी भावुक हो गए. बबीता ताड़े की केवल एक ख्वाहिश थी कि वह केबीसी (KBC) में कम से कम इतने पैसे जीत लें, जिससे वह एक मोबाइल फोन खरीद सकें.

KBC Written Update: 'कौन बनेगा करोड़पति' में आया पहला कश्मीरी कंटेस्टेंट, यूं किया बिग बी को हैरान


प्रश्न- इस अभिनेता द्वारा बजाए जा रहे वाद्य का नाम क्या है? जो उस फ़िल्म का शीर्षक भी है, जिससे यह क्लिप ली गई है.
उत्तर- बैंजो

प्रश्न- इस चित्र में किस क्षेत्र का पारंपरिक विवाह समारोह दिखाया जा रहा है?
उत्तर- बंगाल

प्रश्न- वाल्मीकि रामायण के अनुसार सीता अपने बालों में इनमें से कौन सा दैवीय आभूषण पहनती थीं?
उत्तर- चूड़ामणि

प्रश्न- महाराष्ट्र की सबसे ऊंची चोटी कलसूबाई शिखर और तकरीबन 200 वर्ष पुराना रतनगढ़ किला किस पर्वतीय स्थल के मुख्य आकर्षण हैं?
उत्तर- भंडारदरा

प्रश्न- किस दिग्गज क्रिकेटर ने 2019 ICC क्रिकेट विश्व कप के पहले मैच में बतौर कमेंटेटर अपनी शुरुआत की थी?
उत्तर- सचिन तेन्दुलकर

प्रश्न- महाराष्ट्र के किस समाज सुधारक को लोकहितवादी के नाम से जाना जाता था?
उत्तर- गोपाल हरि देशमुख

प्रश्न- इनमें से कौन सा एक मात्र भारतीय राज्य है, जिसकी राजधानी का नाम 19सवीं सदी में जन्में एक व्यक्ति के नाम पर रखा गया है?
उत्तर- गुजरात

प्रश्न- इनमें से किस देश ने सबसे पहले कोई मानव-निर्मित वस्तु चंद्रमा पर भेजी थी?
उत्तर- सोवियत संघ

प्रश्न- मां शक्ति का स्रोत 'चंडी पाठ', जिसका पाठ विशेषकर दुर्गा पूजा के दौरान किया जाता है, किस पुराण का हिस्सा है?
उत्तर- मार्कण्डेय पुराण

प्रश्न- मुगल शासक बहादुर शाह जफर के किस दरबारी कवि ने 'दास्तान ए गदर' लिखी, जिसमें उन्होंने 1857 के विद्रोह के अपने निजी अनुभव के बारे में लिखा?
उत्तर- ज़हीर देहलवी

प्रश्न- इनमें से किस राज्य के सबसे ज्यादा राज्यपाल आगे जाकर भारत के राष्ट्रपति बनें?
उत्तर- बिहार

बबीता ताड़े (Babita Taade) ने 7 करोड़ के सवाल पर क्विट कर दिया, हालांकि उन्होंने शो में 1 करोड़ रुपए जीत लिए. दर्शकों ने उनके जज्बे को देखते हुए उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया और करीब 20 मिनट से अधिक समय तक नॉन-स्टॉप ताली बजाते रहे. खुद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी बबीता ताड़े के लिए खड़े होकर तालियां बजाईं.

Nick Jonas ने Priyanka Chopra संग 'चिकनी चमेली' गाने पर लगाए ठुमके, Video हुआ वायरल

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अंकिता लोखंडे ने बदल लिया अपना नाम, इंस्टाग्राम पर बताया क्या होगा नया नाम
KBC Written Update: 7 करोड़ का सही जवाब जानते हुए भी ये कंटेस्टेंट नहीं बन पाई विनर, जानिए क्या है वजह
दलजीत कौर के पति निखिल पटेल गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे मुंबई, एक्ट्रेस ने खुद ही शेयर किया वीडियो, लिखा- शब्द नहीं है बस आंसू...
Next Article
दलजीत कौर के पति निखिल पटेल गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे मुंबई, एक्ट्रेस ने खुद ही शेयर किया वीडियो, लिखा- शब्द नहीं है बस आंसू...
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com