विज्ञापन

KBC 16 कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन से जया बच्चन को लेकर पूछ लिया पर्सनल सवाल, बिग बी बोले - हमको बहुत तकलीफ होती है

KBC के मंच पर कंटेस्टेंट कई बार अमिताभ बच्चन से मजेदार बातचीत करते नजर आते हैं. लेकिन एक कंटेस्टेंट ने कुछ ऐसा सवाल पूछ लिया कि बिग बी भी सोच में पड़ गए.

KBC 16 कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन से जया बच्चन को लेकर पूछ लिया पर्सनल सवाल, बिग बी बोले - हमको बहुत तकलीफ होती है
KBC 16 के मंच पर कंटेस्टेंट ने बिग बी से पूछ लिया पर्सनल सवाल
नई दिल्ली:

KBC 16: कौन बनेगा करोड़पति 16 के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन उस समय जोर-जोर से हंस पड़े जब एक कंटेस्टेंट ने उनसे जया बच्चन के साथ समय बिताने के बारे में पूछा. कंटेस्टेंट सुमित्रा दिनेश ने बिग बी से पूछा कि क्या जया बच्चन ने भी उनके साथ समय नहीं बिताने की शिकायत की है क्योंकि वह लगातार केबीसी की शूटिंग कर रहे हैं. इस पर अमिताभ बच्चन ने हंसते हुए कहा, “ओहो क्या बताए? ये जो पारिवारिक सवाल पूछते हैं न लोग यहां आए..उसमें हमको बड़ी तकलीफ होती है.”

इसके बाद बॉलीवुड सुपरस्टार ने उस समय को याद किया जब वह एक ही समय में 3 फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे. इसके चलते बिग बी को अपने परिवार के साथ बिताने के लिए समय नहीं मिल पा रहा था. “कई साल बीत गए और हम आ गए फिल्म इंडस्ट्री में. इधर काम करना शुरू कर दिया. हमारा काम जो था वो तीन तीन शिफ्ट में होता था. सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक एक फिल्म एक शिफ्ट. 2 बजे दोपहर से लेकर 10 बजे तक रात को दूसरी अलग फिल्म, दूसरी शिफ्ट. 

कल्कि 2898 एडी एक्टर ने खुलासा किया कि वह एक तीसरी फिल्म के लिए रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक शूटिंग करते थे. अमिताभ ने याद किया कि यह सब देखकर उनके पिता (दिवंगत हरिवंश राय बच्चन) ने एक बार उनसे कहा था, “बेटा तुम काम बहुत करते हो. हम बोले बाऊजी पैसा बड़ी मुश्किल से मिलता है.” अमिताभ बच्चन ने तब खुलासा किया कि भले ही वह उस समय घर पर समय नहीं बिता पाते थे लेकिन उनकी पत्नी जया बहुत सपोर्टिंग थीं और उन्होंने कुछ नहीं कहा.

अमिताभ बच्चन 2000 में KBC की शुरुआत से ही इसके होस्ट रहे हैं, सिवाय तीसरे सीजन के. उसे सुपरस्टार शाहरुख खान ने होस्ट किया था. शो का सीजन 16 इस महीने की शुरुआत में सोनी टीवी पर प्रीमियर हुआ था. सीजन के पहले एपिसोड के दौरान बिग बी भावुक हो गए और उन सभी लोगों के साथ एक मार्मिक संदेश शेयर किया जिन्होंने KBC में उनके सफर के दौरान उन्हें देखा और उन्हें सपोर्ट किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: