नई दिल्ली : चीन की हैंडसेट बनाने वाली कंपनी Xiaomi इस साल जनवरी में भारत की शीर्ष 4जी हैंडसेट विक्रेता बन गई है और उसने वैश्विक स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग और एपल को पछाड़ दिया है। यह बात मंगलवार को सायबरमीडिया रिसर्च ने कही। मार्केट रिसर्च कंपनी ने इस महीने कहा था कि आईफोन निर्माता कंपनी एपल और Xiaomi अक्टूबर-दिसंबर 2014 के दौरान देश में 4जी एलटीई उपकरण बेचने वाली सबसे बड़ी कंपनी बनकर उभरी हैं।
सायबरमीडिया रिसर्च के ताजा आंकड़े के मुताबिक Xiaomi 4जी एलटीई उकरण बाजार की 30.8 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ जनवरी में शीर्ष पर रही। इसके बाद क्रमश: एपल (23.8 प्रतिशत), सैमसंग (12.1 प्रतिशत), एचटीसी (10 प्रतिशत) और माइक्रोमैक्स (8.3 प्रतिशत) का स्थान रहा।
अक्टूबर-दिसंबर 2014 की तिमाही में 10 लाख से अधिक 4जी उपकरण भारत बाजार में आए जिनमें स्मार्टफोन, टैबलेट और डाटा कार्ड शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं