Xiaomi ने लॉन्‍च किया नया स्मार्टफोन Mi4i, कीमत 12,999 रुपये


नई दिल्‍ली : चीन की मोबाइल कंपनी Xiaomi ने अपना नया स्मार्टफोन Mi4i गुरुवार को नई दिल्‍ली में पेश किया। कंपनी का यह फोन पहली बार भारत में ही पेश किया गया और 30 अप्रैल से उपलब्ध होगा। कंपनी इस फोन को चीन में नहीं बेचेगी लेकिन हांगकांग, ताइवान, सिंगापुर, मलेशिया व इंडोनेशिया आदि देशों में मई में पेश करेगी।

Xiaomi के उपाध्यक्ष ह्यूगो बार्रा ने कहा कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन को भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया है। इसकी कीमत 12,999 रुपये है।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि कंपनी भारत में अपना डेटा सेंटर इस साल के आखिर तक या अगले साल के शुरुआती महीनों में शुरू कर सकती है क्योंकि वह भारतीय अधिकारियों की डेटा सुरक्षा संबंधी चिंताओं को दूर कर रही है। कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में भारत में डेटा सेंटर स्थापित करने की घोषणा की थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये हैं Xiaomi Mi4i की खूबियां...
डिस्‍प्‍ले : 5.00 इंच
प्रोसेसर : 1.1GHz
फ्रंट कैमरा : 5 मेगापिक्‍सल
रीयर कैमरा : 13-megapixel
रिजोल्‍यूशन : 1080x1920 पिक्‍सल
रैम : 2GB
ऑपरेटिंग सिस्‍टम : Android 5.0.2
मेमोरी : 16GB