नई दिल्ली:
ई-कॉमर्स साइट स्नैपडील ने घोषणा की है कि साइट से अब तक का सबसे बड़ा एक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन 1.1 करोड़ रुपये का हुआ है। यह लेन-देन टाटा हाउसिंग के साथ हुए मकानों के ऑनलाइन बिक्री के सौदे के बाद हुआ है।
कंपनी ने बताया कि प्रॉपर्टी कार्निवल में करीब 1800 इन्क्वायरी की बाबत सवाल आए जिसमें 1.1 करोड़ रुपये का एक लेन-देन भी हुआ। स्नैपडील के अमित महेश्वरी ने बताया कि जब से रीयल एस्टेट कैटेगरी बनाई गई है तब से इस क्षेत्र की जानी मानी विश्वसनीय कंपनियों के साथ कंपनी गठजोड़ करने के प्रयास में लगी है।
महेश्वरी ने कहा कि हमने टाटा हाउसिंग को एक कारगर और किफायती चैनल उपलब्ध कराया ताकि पूरे भारत में जरूरी लोगों तक उनकी पहुंच हो सके। उनका कहना है कि कंपनी साइट विजिट की सेवाएं और कागजी कामों के लिए भी गठजोड़ कर रही है। महेश्वरी का दावा है कि अगस्त 2014 में जब से कंपनी ने रीयल एस्टेट का कैटेगरी बनाई है तब से कंपनी ने अलग-अलग कीमतों वाले तमाम घरों को बेचा है।
उनका कहना है कि पिछले छह महीनों में इस क्षेत्र में 400 प्रतिशत की प्रगति की है। फिलहाल कंपनी के साथ पूरे देश में तमाम कंपनियां जुड़ी हैं। इनमें टाटा वैल्यू होम्स, टाटा हाउसिंग, डीएलएफ, शोभा डेवलपर्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, मंत्री डेवलपर्स और पूर्वांकरा शामिल हैं।
कंपनी ने बताया कि प्रॉपर्टी कार्निवल में करीब 1800 इन्क्वायरी की बाबत सवाल आए जिसमें 1.1 करोड़ रुपये का एक लेन-देन भी हुआ। स्नैपडील के अमित महेश्वरी ने बताया कि जब से रीयल एस्टेट कैटेगरी बनाई गई है तब से इस क्षेत्र की जानी मानी विश्वसनीय कंपनियों के साथ कंपनी गठजोड़ करने के प्रयास में लगी है।
महेश्वरी ने कहा कि हमने टाटा हाउसिंग को एक कारगर और किफायती चैनल उपलब्ध कराया ताकि पूरे भारत में जरूरी लोगों तक उनकी पहुंच हो सके। उनका कहना है कि कंपनी साइट विजिट की सेवाएं और कागजी कामों के लिए भी गठजोड़ कर रही है। महेश्वरी का दावा है कि अगस्त 2014 में जब से कंपनी ने रीयल एस्टेट का कैटेगरी बनाई है तब से कंपनी ने अलग-अलग कीमतों वाले तमाम घरों को बेचा है।
उनका कहना है कि पिछले छह महीनों में इस क्षेत्र में 400 प्रतिशत की प्रगति की है। फिलहाल कंपनी के साथ पूरे देश में तमाम कंपनियां जुड़ी हैं। इनमें टाटा वैल्यू होम्स, टाटा हाउसिंग, डीएलएफ, शोभा डेवलपर्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, मंत्री डेवलपर्स और पूर्वांकरा शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं