विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2017

Whatsapp का नया फीचर, अब LIVE लोकेशन भी कर सकेंगे शेयर

वाट्सऐप भी हर साल इसमें नए फीचर्स जोड़ रहा है. कंपनी ने नया फीचर पेश किया है जो कि यूजर्स को अपने कॉन्टेक्ट्स पर लाइव लोकेशन शेयर करने की सुविधा देगा.

Whatsapp का नया फीचर, अब LIVE लोकेशन भी कर सकेंगे शेयर
वाट्सऐप यूजर्स को अपने कॉन्टेक्ट्स पर लाइव लोकेशन शेयर करने की सुविधा देगा.
नई दिल्ली: वाट्सऐप ने लोगों की जिंदगी बदल दी है. हर किसी का काम अब वाट्सऐप पर ही होता है. वाट्सऐप भी हर साल इसमें नए फीचर्स जोड़ रहा है. कंपनी ने नया फीचर पेश किया है जो कि यूजर्स को अपने कॉन्टेक्ट्स पर लाइव लोकेशन शेयर करने की सुविधा देगा. यह फीचर आने वाले कुछ हफ्तों में एंड्राइड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए रोल आउट होना शुरू होगा.

पढ़ें- बिना इंटरनेट के इस्तेमाल करें Whatsapp, बस करना होगा ये

यूं तो आप व्हॉट्सऐप पर पहले भी अपनी वर्तमान लोकेशन भेज सकते थे, लेकिन वह लाइव अपडेट नहीं होती थी. अब नए फीचर्स के जरिए आप किसी को भी अपनी लाइव लोकेशन भेज सकते हैं, जो लगातार आपकी लोकेशन के बारे में दोस्त को बताता रहेगा.

पढ़ें- कोई आपकी भी तो नहीं कर रहा Whatsapp से जासूसी, पढ़ें हैरान करने वाली खबर​
 
whatsapp

हालांकि ऐसा नहीं है कि एक बार शेयर करने पर यह हमेशा आपकी लोकेशन बताता रहेगा. यह फीचर थोड़ी देर ही काम करेगा, जिसके बाद अगर आप फिर से लाइव लोकेशन बताना चाहते हैं तो आपको फिर से शेयर करनी होगी. व्हॉट्सऐप के मुताबिक, आप किसी को भी चैट या ग्रुप में अपनी लाइव लोकेशन भेज सकते हैं. 

पढ़ें- WhatsApp Chat को हर किसी की नज़र से ऐसे छिपाएं​

ऐसे करेगा काम
* इसके लिए आपको वाट्सऐप चैट में जाकर Attach आइकन पर क्लिक करना होगा.
* यहां लोकेशन शेयर करते हुए आपसे समय सीमा पूछी जाएगी.
* समय सीमा में 15 मिनट,  1 घंटा और 8 घंटा के तीन विकल्प दिए जाएंगे.
* हालांकि यह नया फीचर व्हॉट्सऐप के नए अपडेट के साथ दिया जा सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
WhatsApp, Live Location Sharing, वाट्सऐप लाइव लोकेशन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com