
वाट्सऐप यूजर्स को अपने कॉन्टेक्ट्स पर लाइव लोकेशन शेयर करने की सुविधा देगा.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वाट्सऐप लाइव लोकेशन शेयर करने की सुविधा देगा.
एंड्राइड और आईएस दोनों यूजर्स के लिए रोल आउट होना शुरू होगा.
किसी को भी चैट या ग्रुप में अपनी लाइव लोकेशन भेज सकते हैं.
पढ़ें- बिना इंटरनेट के इस्तेमाल करें Whatsapp, बस करना होगा ये
यूं तो आप व्हॉट्सऐप पर पहले भी अपनी वर्तमान लोकेशन भेज सकते थे, लेकिन वह लाइव अपडेट नहीं होती थी. अब नए फीचर्स के जरिए आप किसी को भी अपनी लाइव लोकेशन भेज सकते हैं, जो लगातार आपकी लोकेशन के बारे में दोस्त को बताता रहेगा.
पढ़ें- कोई आपकी भी तो नहीं कर रहा Whatsapp से जासूसी, पढ़ें हैरान करने वाली खबर

हालांकि ऐसा नहीं है कि एक बार शेयर करने पर यह हमेशा आपकी लोकेशन बताता रहेगा. यह फीचर थोड़ी देर ही काम करेगा, जिसके बाद अगर आप फिर से लाइव लोकेशन बताना चाहते हैं तो आपको फिर से शेयर करनी होगी. व्हॉट्सऐप के मुताबिक, आप किसी को भी चैट या ग्रुप में अपनी लाइव लोकेशन भेज सकते हैं.
पढ़ें- WhatsApp Chat को हर किसी की नज़र से ऐसे छिपाएं
ऐसे करेगा काम
* इसके लिए आपको वाट्सऐप चैट में जाकर Attach आइकन पर क्लिक करना होगा.
* यहां लोकेशन शेयर करते हुए आपसे समय सीमा पूछी जाएगी.
* समय सीमा में 15 मिनट, 1 घंटा और 8 घंटा के तीन विकल्प दिए जाएंगे.
* हालांकि यह नया फीचर व्हॉट्सऐप के नए अपडेट के साथ दिया जा सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं