विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2015

वीजा ऐप? नहीं लगना होगा वीजा के लिए लंबी लाइन में

वीजा के लिए लंबी लंबी लाइनों में खड़े होने के दुस्वप्न अब जल्द ही बीते दिनों की बात हो सकते हैं। जल्द ही अपने स्मार्टफोन की ऐप के जरिए आप वीजा की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

साथ ही अगर आप छोटे शहर में रहते हैं और वीजा ऐप्लिकेशन से जुड़ी अहिर्ताएं पूरी करने के लिए आप बड़े शहर में आना जाना नहीं कर सकते हैं तो आपके घर के द्वारा से जरूरी डॉक्युमेंट्स पिक कर लिए जाएंगे और आपके फिंगर प्रिंट्स स्कैन करवा कर ले लिए जाएंगे।

वीजा फेसिलिटेटर कंपनी वीएफएस ग्लोबल ऐसी ही सेवाएं देने की योजना बना रही है ताकि वीजा की प्रक्रिया को आसान और जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। वीएफएस का हेडक्वॉर्टर लंदन में है और दुनिया की सबसे बड़ी वीजा सहायिका (फेसिलिटेटर) कंपनी है। 120 देशों में इसके सेंटर्स हैं और ये 45 सरकारों का प्रतिनिधित्व करती हैं। भारत संबंधी यह सुविधा यह कंपनी 10 देशों में देती है। कंपनी इस बाबत ऐप टेस्टिंग की आखिरी स्टेज पर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीजा, वीएफएस, स्मार्टफोन ऐप, वीजा ऐप, Visa App, VFS, Visa, बिजनस, Tech