विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2015

अब आप फेसबुक मैसेंजर से भी दोस्तों-परिजनों को पैसे भेज पाएंगे

अब आप फेसबुक मैसेंजर से भी दोस्तों-परिजनों को पैसे भेज पाएंगे
न्यूयॉर्क:

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स में हर किसी को भविष्य दिख रहा है। हर वर्ग व उम्र के लोग यहां पर मौजूद हैं। यही कारण है कि फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर लगातार एक से बढकर एक सुविधाएं मिल रही हैं। फेसबुक अपनी मैसेज करने वाली एप्प मैसेंजर में जल्द ही एक नया फीचर जोड़ने वाली है, इस एप्प के मदद से आप जल्द ही दोस्तों या परिजनों को रुपये भेज सकेंगे।

फेसबुक ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है। इस फीचर का उपयोग करने के लिए यूजर्स को मैसेंजर के जरिए रुपये भेजने और उन्हें प्राप्त करने के लिए अपने डेबिड कार्ड को रजिस्टर कराना होगा। पोस्ट के मुताबिक, "जब आप हमें अपने डेबिट कार्ड की जानकारी स्टोर करने के लिए कहते हैं तो हम ऐसी सुरक्षित प्रणाली का प्रयोग करते हैं जो आपके और फेसबुक के साथ-साथ आपके कार्ड की जानकारी को इनक्रिप्ट कर देता है। हम ऐसे सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का इस्तेमाल करते हैं जो उद्योग के उच्चतम मानकों पर आधारित होते हैं।"

डेबिट कार्ड रजिस्टर करने के बाद यूजर्स अपने दोस्त से बात करने के दौरान डॉलर का बटन दवा सकता है, जिसके बाद उसे राशि भरनी होगी और फिर उसे पैसे भेजने वाला बटन दबाना होगा। फेसबुक ब्लॉग के मुताबिक, "इस तरह की पेमेंट प्रणाली को सुरक्षित और फेसबुक नेटवर्क के अन्य हिस्सों से अलग रखा जाएगा और इसे अतिरिक्त निगरानी और नियंत्रण में रखा जाएगा।"

फेसबुक का नया फीचर एंड्रॉइड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है। मैसेंजर एप्प के 50 करोड़ मासिक सक्रिय उपभोक्ता हैं। वहीं फेसबुक की अन्य मैसेजिंग एप्प व्हाट्स एप के 70 करोड़ उपभोक्ता हैं।

लेकिन बुरी खबर ये है कि फिलहाल ये सुविधा अमेरिका के लोगों के लिए ही उपलब्ध कराई जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोशल नेटवर्किंग, फेसबुक, एप्प, डेबिड कार्ड, Social Networking, Facebook, Apps, Dabit Card