विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2017

गूगल एप के नए अपडेट से 'सर्च' करना हुआ और आसान

गूगल ने कहा कि यह अपडेट अंग्रेजी में उपलब्ध है, जो यूजर्स को क्रिकेट स्कोर्स और आंकड़े, मौसम, एटीएम, किराना स्टोर जैसी जानकारियां आसानी से मुहैया कराता है.

गूगल एप के नए अपडेट से 'सर्च' करना हुआ और आसान
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली : यूजर्स के 'सर्च' अनुभव को बेहतर बनाने के लिए गूगल ने गुरुवार को अपने 'सर्च' एप का नवीनतम अपडेट लांच किया है. गूगल ने एक बयान में कहा कि यह अपडेट अंग्रेजी में उपलब्ध है, जो यूजर्स को क्रिकेट स्कोर्स और आंकड़े, मौसम, एटीएम, किराना स्टोर जैसी जानकारियां आसानी से मुहैया कराता है. ये सभी शार्टकट्स टैप करने से सामने आते हैं, जो एंड्रायड के गूगल एप के सर्च बार के ठीक नीचे मिलेगा.

यह भी पढ़ें : गूगल को टक्कर देगा फेसबुक, यूट्यूब से मुकाबले के लिए 'वॉच' को किया लांच

इस अपडेट से 'टिक-टैक-टो', 'रॉल ए डायस', 'सॉलिटायर' और 'फिडेट स्पिनर' जैसे गेम का क्विक एक्सेस मुहैया कराता है. गूगल ने पिछले महीने अपने सर्च इंजन का नवीनतम अपडेट जारी किया था, जो भारतीय यूसर्ज को शहर में अपने पसंदीदा आयोजन की जानकारी प्राप्त करने और उसे बढ़ावा देने की सुविधा देता है. गूगल ने कहा, भारत में गूगल मोबाइल सर्च एप और मोबाइल वेब पर समूचे वेब के प्रसिद्ध साइटों, जैसे बुकमाइशो डॉट कॉम, ऑलइवेंट्स डॉट इनन, इवेंट्सहाई डॉट कॉम और 10टाइम्स डॉट कॉम के नतीजों का संक्षिप्त सार दिखेगा.

यह भी पढ़ें : रिलायंस जियो के नाम एक और रिकॉर्ड, मायजियो ऐप 10 करोड़ बार हुआ डाउनलोड

VIDEO: 5 बेहतरीन क्रिकेट गेम आपके स्मार्टफोन के लिए



अगर आप भोजन प्रेमी है तो आप गूगल सर्च में 'फूड फेस्टिवल इन दिल्ली' डालने का आपको आसान फार्मेट में सभी जानकारियां मिलेंगी. गूगल ने इसके अलावा डेवलपर गाइडलाइन भी जारी किया है, ताकि इवेंट को उसी तरीके से सूचीबद्ध किया जा सके. इसके यूजर्स को गूगल पर उसके नतीजे ढूंढ़ने में आसानी होगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जासूसी उपग्रह तकनीक से पानी में मच्छरों के लार्वा पता लगा रहा है एक भारतीय स्टार्टअप
गूगल एप के नए अपडेट से 'सर्च' करना हुआ और आसान
Google मैप्स लाया नया फीचर, कोरोना से लोगों को बचाने में कुछ इस तरह करेगा मदद
Next Article
Google मैप्स लाया नया फीचर, कोरोना से लोगों को बचाने में कुछ इस तरह करेगा मदद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com