विज्ञापन
This Article is From May 29, 2019

Redmi K20 और Realme X में कौन बेहतर?

Redmi K20 vs Realme X: आइए कीमत और स्पेसिफिकेशन के आधार पर Redmi K20 और Realme X के बीच का अंतर समझते हैं।

Redmi K20 और Realme X में कौन बेहतर?
Redmi K20 और Realme X में कौन बेहतर?

Xiaomi ने हाल ही में Redmi K20 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। रेडमी के20 आकर्षक डिजाइन और पावरफुल हार्डवेयर से लैस है और मार्केट में इसकी सीधी भिड़ंत Realme X स्मार्टफोन से होगी। Redmi K20 और Realme X दोनों ही फोन अभी चीनी मार्केट में उतारे गए हैं और दोनों ही फोन पॉप-अप सेल्फी कैमरा, फुल-स्क्रीन डिज़ाइन, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हैं। आइए कीमत और स्पेसिफिकेशन के आधार पर Redmi K20 और Realme X के बीच का अंतर समझते हैं।

Redmi K20 vs Realme X की कीमत

रेडमी के20 और रियलमी एक्स दोनों  ही स्मार्टफोन जल्द भारत लाए जाएंगे लेकिन अभी इनकी भारतीय कीमत से पर्दा उठना अभी बाकी है। लेकिन Redmi K20 की शुरुआती कीमत 1,999 चीनी युआन (लगभग 20,200 रुपये) है, इस दाम में 6 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा। फोन के 6GB + 128GB वैरिएंट की कीमत CNY 2,099 (लगभग 21,200 रुपये) होगी।

चीनी मार्केट में Realme X की कीमत 1,499 चीनी युआन (करीब 15,400 रुपये) से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इस फोन के 6 जीबी + 64 जीबी वर्ज़न की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 16,400 रुपये) और 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट का दाम 1,799 चीनी युआन (करीब 18,500 रुपये) है।

Redmi K20 बनाम Realme X का डिज़ाइन

रेडमी के20 के पिछले हिस्से पर ग्लॉसी रियर पैनल पर ग्रेडिएंट फिनिश है। Redmi K20 के तीन कलर वेरिएंट हैं- कार्बन ब्लैक, फ्लेम रेड और ग्लेशियर ब्लू। वहीं दूसरी ओर Realme X के दो कलर वेरिएंट हैं- व्हाइट और ब्लू। रियलमी एक्स के बैक पैनल पर भी ग्रेडिएंट फिनिश है और फोन के फ्रंट पैनल पर फुलस्क्रीन डिज़ाइन मिलेगा।

Redmi K20 vs Realme X का डिस्प्ले

रेडमी के20 स्मार्टफोन में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) स्क्रीन है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5: 9 आस्पेक्ट रेशियो है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.9 प्रतिशत है। Redmi K20 स्मार्टफोन हार्डवेयर डीसी डिमिंग सपोर्ट से लैस है। वहीं, दूसरी ओर Realme X में 6.53 इंच की फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड स्क्रीन है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस स्मार्टफोन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है।

Redmi K20 बनाम Realme X का प्रोसेसर और रैम

रेडमी के20 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। Redmi K20 के तीन वेरिएंट हैं, 6 जीबी रैम/64 जीबी, 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट। Realme X स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है। रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है। Realme X एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर चलेगा।

Redmi K20 vs Realme X का कैमरा

Redmi ब्रांड के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो सोनी आईएमएक्स586 सेंसर से लैस है और इसका अपर्चर एफ/1.75 है। 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, वाइड-एंगल लेंस के साथ और तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।

वहीं, दूसरी ओर Realme X दो रियर कैमरों के साथ आता है। यहां एफ/ 1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। पॉ-अप मॉड्यूल में 16 मेगापिक्सल के सेल्फी सेंसर को जगह मिली है।

Redmi K20 बनाम Realme X की बैटरी और कनेक्टिविटी

रेडमी के20 में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। रियलमी एक्स फोन की बैटरी 3,765 एमएएच की है और यह VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Redmi K20 में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डॉल्बी एटमॉस, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस और एनएफसी सपोर्ट दिया गया है।

Realme X स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डॉल्बी एटमस सपोर्ट, 4जी एलटीई सपोर्ट, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5 और जीपीएस शामिल हैं। रियलमी एक्स का डाइमेंशन 161.2x76.9x9.4 मिलीमीटर है और वज़न 191 ग्राम।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Realme X, Realme X Specifications, Redmi K20, Redmi K20 Specifications, Redmi K20 Vs Realme X, रेडमी के20, रियलमी एक्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com