विज्ञापन
This Article is From May 09, 2015

फेसबुक पर अब परेशान नहीं करेगा 'कैंडी क्रश' का न्यौता

फेसबुक पर अब परेशान नहीं करेगा 'कैंडी क्रश' का न्यौता
न्यूयॉर्क: फेसबुक यूजर्स को बेतरह मिलने वाले गेम इन्विटेशन से आजिज आ चुके लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। अब फेसबुक यूजर्स इस तरह के सभी रिक्वेस्ट और रिमाइंडर को ब्लॉक कर सकते हैं। फेसबुक द्वारा शुरू की गई इस सेवा का उपयोग करने के लिए आपको सिर्फ कुछ बटन क्लिक करने होंगे।

फेसबुक यूजर्स की सबसे ज्यादा शिकायतें ऐप और गेम से जुड़ने के लिए मिलने वाले संदेशों को लेकर रही हैं, लेकिन अब वे इससे छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए फेसबुक यूजर्स को अपने फेसबुक एकाउंट की सेटिंग में कुछ बदलाव करने पड़ेंगे। सेटिंग में बाईं ओर दिए गए 'ब्लॉकिंग' के विकल्प को चुनें।

इसमें 'ब्लॉक एप इनवाइट्स' का विकल्प मिलेगा, जिसमें आप उस व्यक्ति या मित्र का नाम टाइप करें, जिससे मिलने वाले इस तरह के रिक्वेस्ट्स से आप तंग आ चुके हैं। बस फिर वह व्यक्ति या मित्र आपको इस तरह की कोई रिक्वेस्ट नहीं भेज सकेगा।

इसी सेटिंग का उपयोग कर आप किसी विशेष एप को भी हमेशा के लिए ब्लॉक कर सकते हैं। साथ ही आप मित्रों को किसी समारोह के लिए निमंत्रित करने से भी ब्लॉक किया जा सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फेसबुक, फेसबुक यूजर्स, फेसबुक यूजर्स के लिए गेम रिक्वेस्ट, फेसबुक सेटिंग, ब्लॉक एप इनवाइट्स, Facebook, Facebook Users, Faacebook Users Game Request, Facebook Settings, Block-up Invites, कैंडी क्रश, Candy Crush
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com