विज्ञापन
This Article is From May 10, 2019

Oppo F11 Pro के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की बिक्री भारत में शुरू

ओप्पो एफ11 प्रो के 128 जीबी वेरिएंट को लॉन्च करने के संबंध में Oppo की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि, फोन को Amazon India पर ऑरोरा ग्रीन और थंडर ब्लैक रंग में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।

Oppo F11 Pro के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की बिक्री भारत में शुरू

ऐसा प्रतीत होता है कि Oppo F11 Pro का ज़्यादा स्टोरेज वाला वेरिएंट चुपचाप भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Oppo F11 Pro का नया वेरिएंट 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम वाला है। आप चाहें तो ओप्पो एफ11 प्रो के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को अमेज़न इंडिया की साइट से 25,990 रुपये में खरीद सकते हैं। देखा जाए तो Oppo F11 Pro के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की तुलना में नए वेरिएंट के लिए Oppo 1,000 रुपये अतिरिक्त मांग रही है। याद रहे कि ओप्पो एफ11 प्रो को सबसे पहले 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ 24,990 रुपये में मार्केट में उतारा गया था।

गौर करने वाली बात है कि ओप्पो एफ11 प्रो के 128 जीबी वेरिएंट को लॉन्च करने के संबंध में Oppo की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि, फोन को Amazon India पर ऑरोरा ग्रीन और थंडर ब्लैक रंग में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। अमेज़न इंडिया की ओर से बिना ब्याज वाले ईएमआई और 14,400 रुपये के एक्सचेंज डिस्काउंट की भी सुविधा है।

इस वेरिएंट को Appario Retail द्वारा बेचा जा रहा है। यही सेलर Oppo F11 Pro के 64 जीबी वेरिएंट का भी है। ऐसे में आधिकारिक लिस्टिंग वैध लगता है। हमने इस संबंध में Oppo को संपर्क किया है। नई जानकारी मिलते ही खबर को अपडेट किया जाएगा। बता दें कि ओप्पो एफ11 प्रो को इस साल मार्च महीने में लॉन्च किया गया था।

Oppo F11 Pro स्पेसिफिकेशन

ओप्पो एफ11 प्रो में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है। यह 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90.90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो से लैस है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन 6 जीबी रैम और 64 जीबी/ 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी है जो VOOC Flash Charge 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट है। पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओेएस 6.0 पर चलेगा।

पिछले हिस्से पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर काम करेगा। फ्रंट पैनल पर एफ/ 1.79 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Oppo F11 Pro के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
जासूसी उपग्रह तकनीक से पानी में मच्छरों के लार्वा पता लगा रहा है एक भारतीय स्टार्टअप
Oppo F11 Pro के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की बिक्री भारत में शुरू
Google मैप्स लाया नया फीचर, कोरोना से लोगों को बचाने में कुछ इस तरह करेगा मदद
Next Article
Google मैप्स लाया नया फीचर, कोरोना से लोगों को बचाने में कुछ इस तरह करेगा मदद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com