विज्ञापन
This Article is From May 22, 2019

Oppo A7 के 4 जीबी रैम वेरिएंट और Oppo R17 Pro की कीमतों में 10,000 रुपये तक की कटौती

याद रहे कि Oppo A7 के 4 जीबी रैम वेरिएंट को बीते साल 16,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। इस फोन का दाम दो बार 1,000-1,000 रुपये कम हुआ था। दूसरी तरफ, Oppo R17 Pro को भारतीय मार्केट में 45,990 रुपये में उतारा गया था।

Oppo A7 के 4 जीबी रैम वेरिएंट और Oppo R17 Pro की कीमतों में 10,000 रुपये तक की कटौती

Oppo A7 और Oppo R17 Pro की कीमतों में कटौती की गई है। यह जानकारी कंपनी ने गैजेट्स 360 को दी। Oppo A7 के 4 जीबी रैम वेरिएंट के दाम को 1,000 रुपये कम किया गया है। वहीं, Oppo R17 Pro के दाम में 10,000 रुपये की कटौती की गई है। गौर करने वाली बात है कि Oppo India ने कुछ दिन पहले ही ओप्पो ए7 के 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम वेरिएंट के दामों में बदलाव किया था। चीनी कंपनी ने हाल ही में अपने ओप्पो आर17 प्रो हैंडसेट के दाम को 39,990 रुपये कर दिया था।

Oppo A7, Oppo R17 Pro की भारत में कीमत

अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर ओप्पो ए7 का 4 जीबी रैम वेरिएंट नए दाम में बिक रहा है। पहले इस फोन को 14,990 रुपये में बेचा जाता था। अब इसे 13,990 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं, Oppo R17 Pro की कीमत 29,990 रुपये हो गई है, लेकिन अभी नई कीमत लाइव नहीं है।

Oppo India ने गैजेट्स 360 को बताया कि ग्राहक अब Oppo A7 के 4 जीबी रैम वेरिएंट और Oppo R17 Pro को सस्ते दामों में खरीद पाएंगे। मुंबई के नामी रिटेलर महेश टेलीकॉम में कीमतों में कटौती के बारे में सबसे पहले जानकारी दी।

याद रहे कि Oppo A7 के 4 जीबी रैम वेरिएंट को बीते साल 16,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। इस फोन का दाम दो बार 1,000-1,000 रुपये कम हुआ था। दूसरी तरफ, Oppo R17 Pro को भारतीय मार्केट में 45,990 रुपये में उतारा गया था। इस साल मार्च महीने में ही फोन की कीमत 6,000 रुपये कम हुई थी।

Oppo A7, Oppo R17 Pro स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम वाला ओप्पो आर17 प्रो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलेगा। स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। यह एमोलेड स्क्रीन है और इसमें वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज मिलेगी।

फोन में पिछले हिस्से पर तीन रियर कैमरा मिलेंगे। एक सेंसर 12 मेगापिक्सल का होगा, जिसका अर्पचर/1.5-2.4 है। दूसरा सेंसर 20 मेगापिक्सल का है, जिसका अर्पचर एफ/2.6 है। तीसरा सेंसर TOF 3डी स्टीरियो कैमरा है। रियर कैमरा सेटअप ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन, डुअल पिक्सल पीडीएएफ और अल्ट्रा नाइट मोड के साथ आता है। फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Oppo R17 Pro में 3700 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो सुपर वूक टेक्नोलॉजी के साथ आएगी।

ओप्पो ए7 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलेगा। इसमें 6.2 इंच एचडी+ (720x1520 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.3 प्रतिशत है और यह वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आता है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है। ओप्पो ए7 में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।

Oppo A7 में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है। यहां 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर एक साथ काम करेंगे। बैटरी 4,230 एमएएच की है। सिक्योरिटी के लिए बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर रहेगा। Oppo A7 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी, ओटीजी सपोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जासूसी उपग्रह तकनीक से पानी में मच्छरों के लार्वा पता लगा रहा है एक भारतीय स्टार्टअप
Oppo A7 के 4 जीबी रैम वेरिएंट और Oppo R17 Pro की कीमतों में 10,000 रुपये तक की कटौती
Google मैप्स लाया नया फीचर, कोरोना से लोगों को बचाने में कुछ इस तरह करेगा मदद
Next Article
Google मैप्स लाया नया फीचर, कोरोना से लोगों को बचाने में कुछ इस तरह करेगा मदद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com