विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2019

Nokia 8.1 की कीमत हुई कम, जानें नया दाम

Nokia 8.1 खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। नोकिया 8.1 के 4 जीबी और 6 जीबी दोनों ही रैम वेरिएंट की कीमत में कटौती कर दी गई है।

Nokia 8.1 की कीमत हुई कम, जानें नया दाम
Nokia 8.1 की कीमत हुई कम, जानें नया दाम

Nokia 8.1 खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। नोकिया 8.1 के 4 जीबी और 6 जीबी दोनों ही रैम वेरिएंट को Nokia इंडिया की वेबसाइट पर कम कीमत में बेचा जा रहा है। Nokia 8.1 के 4 जीबी और 6 जीबी दोनों ही रैम वेरिएंट लॉन्च कीमत से 7,000 रुपये कम में बेचा जा रहे हैं। फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि यह स्थायी कटौती है या फिर अस्थायी। Amazon पर भी Nokia 8.1 के दोनों वेरिएंट कम कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

Nokia 8.1 के 4 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट को भारत में 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन अब यह वेरिएंट नोकिया के ऑनलाइन स्टोर पर 19,999 रुपये में उपलब्ध है। वहीं फोन के 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 29,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन अब यह मॉडल 22,999 रुपये में बेचा जा रहा है।

ई-कॉमर्स साइटट Amazon पर Nokia 8.1 का  4 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट 19,250 रुपये तो वहीं इसका 6 जीबी/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 23,850 रुपये में उपलब्ध है। अमेज़न पर Nokia 8.1 का 6 जीबी रैम वेरिएंट नोकिया ई-स्टोर पर मिलने वाली कीमत से ज्यादा में बेचा जा रहा है।

Nokia इंडिया के ई-स्टोर पर 4,000 रुपये का गिफ्ट कार्ड और वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा मिल रही है लेकिन इसके लिए आपको प्रोमो कोड 'MATCHDAYS' का इस्तेमाल करना होगा। इसके अलावा 9 महीने तक की बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा भी उपलब्ध है।

Airtel प्रीपेड यूजर को 199 रुपये के शुरुआती प्लान के साथ 1 टीबी तक अतिरिक्त 4 जी डेटा तो वहीं पोस्टपेड ग्राहकों को 499 रुपये के शुरुआती प्लान के साथ 120 जीबी अतिरिक्त डेटा, तीन महीने का Netflix सब्सक्रिप्शन और एक साल के लिए Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

Nokia 8.1 के स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम Nokia 8.1 स्टॉक एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलेगा। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, यह फोन एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। यानी नियमित तौर पर फोन को सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने की गारंटी है। स्मार्टफोन में 6.18 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2244 पिक्सल) डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है और यह 81.5 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आएगा। Nokia 8.1 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। जुगलबंदी के लिए 4/ 6 जीबी रैम मौज़ूद हैं।

Nokia 8.1 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। यह कार्ल ज़ाइस ऑप्टिक्स के साथ आता है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन और डुअल एलईडी फ्लैश से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। यह फिक्स्ड फोकस लेंस है जिसका काम डेप्थ आंकना है। फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस लेंस दिया गया है। कंपनी ने इस फोन में बोथी फीचर होने की बात की है। इसकी मदद से यूज़र एक साथ फ्रंट और रियर कैमरे से तस्वीरें ले पाएंगे। इस फॉर्मेट में वीडियो रिकॉर्ड करना भी संभव होगा। डुअल रियर कैमरा सेटअप से यूज़र बोकेह इफेक्ट वाले पोर्ट्रेट शॉट बना पाएंगे।

नोकिया 8.1 की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। ज़रूरत पड़ने पर 400 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, वीओवाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है। यह टू टोन डिजाइन के साथ आता है। इसे 6000 सीरीज़ एल्यूमिनियम से बनाया गया है।

Nokia 8.1 की बैटरी 3,500 एमएएच की है। इसके बारे में 22 घंटे तक के टॉक टाइम, 24 दिनों तक के स्टैंडबाय टाइम और 11 घंटे तक वीडियो प्लेबैक का दावा किया गया है। कंपनी ने फोन में 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग होने का दावा किया है। इसका डाइमेंशन 154.8x75.76x7.97 मिलीमीटर है और वज़न 178 ग्राम।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Nokia 8.1, Nokia 8.1 Price In India, Nokia 8.1 Specifications, Nokia 8.1 Price Cut, Amazon, HMD Global, नोकिया 8.1, अमेज़न, एचएमडी ग्लोबल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com