माइक्रोमैक्स का सबसे पतला स्मार्टफोन (कैनवस सिल्वर-5)
नई दिल्ली:
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने बाजार में नया स्मार्टफोन 'कैनवस सिल्वर 5' पेश किया है। कंपनी ने इसे विश्व का सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन बताया है। इस स्मार्टफोन का वजन सिर्फ 97 ग्राम है और इसकी मोटाई 5.1 मिलीमीटर है।
यह विश्व का सबसे पतला और हल्का 4जी स्मार्टफोन है। इसकी कीमत 18,999 रुपये रखी गई है। माइक्रोमैक्स के ब्रांड एंबेसेडर ह्यू जैकमैन एक नए विज्ञापन के जरिए 'कैनवस सिल्वर 5' का प्रचार कर रहे हैं। इस टेलीविजन विज्ञापन में कैनवस सिल्वर 5 को विश्व का सबसे पतला स्मार्टफोन कहकर प्रचारित किया जा रहा है।
इस अवसर पर माइक्रोमैक्स के मुख्य विपणन अधिकारी शुभाजीत सेन ने कहा, 'यह अब तक का सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन को अत्यधिक प्रचार की जरूरत है, इसलिए हमने इसके लिए एक बेहतरीन विज्ञापन पेश किया है।'
माइक्रोमैक्स के साथ अपनी भागीदारी पर जैकमैन ने कहा, 'माइक्रोमैक्स के साथ एक बार फिर काम कर अच्छा लगा। इस बार हमारे पास अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन है।'
Micromax Canvas Sliver-5 की खूबियां...
डिस्प्ले : 4.80 इंच
प्रोससेर : 1.2GHz
फ्रंट कैमरा : 5 मेगापिक्सल
रिजोल्यूशन : 720x1280 पिक्सल
रैम : 2GB
ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) : Android 5.0.2
मेमोरी : 16GB
रियर कैमरा : 8 मेगापिक्सल
बैटरी : 2000mAh
यह विश्व का सबसे पतला और हल्का 4जी स्मार्टफोन है। इसकी कीमत 18,999 रुपये रखी गई है। माइक्रोमैक्स के ब्रांड एंबेसेडर ह्यू जैकमैन एक नए विज्ञापन के जरिए 'कैनवस सिल्वर 5' का प्रचार कर रहे हैं। इस टेलीविजन विज्ञापन में कैनवस सिल्वर 5 को विश्व का सबसे पतला स्मार्टफोन कहकर प्रचारित किया जा रहा है।
इस अवसर पर माइक्रोमैक्स के मुख्य विपणन अधिकारी शुभाजीत सेन ने कहा, 'यह अब तक का सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन को अत्यधिक प्रचार की जरूरत है, इसलिए हमने इसके लिए एक बेहतरीन विज्ञापन पेश किया है।'
माइक्रोमैक्स के साथ अपनी भागीदारी पर जैकमैन ने कहा, 'माइक्रोमैक्स के साथ एक बार फिर काम कर अच्छा लगा। इस बार हमारे पास अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन है।'
Micromax Canvas Sliver-5 की खूबियां...
डिस्प्ले : 4.80 इंच
प्रोससेर : 1.2GHz
फ्रंट कैमरा : 5 मेगापिक्सल
रिजोल्यूशन : 720x1280 पिक्सल
रैम : 2GB
ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) : Android 5.0.2
मेमोरी : 16GB
रियर कैमरा : 8 मेगापिक्सल
बैटरी : 2000mAh
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
माइक्रोमैक्स, माइक्रोमैक्स स्मार्टफोन, कैनवस सिल्वर 5, माइक्रोमैक्स कैनवस, Micromax, Micromax Smartphone, Canvas Silver 5, Micromax Canvas Silver 5, माइक्रोमैक्स कैनवास सिल्वर-5