एयरटेल (Airtel) एक साल तक फ्री 4जी सेवा देगी, हुआ स्मार्टफोन निर्माता के साथ समझौता (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली: प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल रिलायंस जियो के आने के बाद से अन्य टेलिकॉम कंपनियों की तरह ही कड़ी प्रतिस्पर्धा से जूझ रही है. ऐसे में एक के बाद नए ऑफर्स पेश किए जा रहे हैं ताकि मौजूदा ग्राहकों को बनाए रखा जा सके और नए ग्राहकों को जोड़ा जा सके. इसी के तहत कंपनी ने माइक्रोमैक्स के साथ करार किया है जिसके तहत कंपनी अनलिमिटेड 4जी डाटा उपलब्ध करवाएगी.
माइक्रोमैक्स कैनवास 2 खरीदने वाले ग्राहकों को एयरटेल एक साल के लिए असीमित 4जी डाटा देगी. एक बयान के मुताबिक, इस संबंध में दोनों के बीच करार हो चुका है. माइक्रोमैक्स का यह ट्वीट भी ही कहानी बयां करता है-
माइक्रोमैक्स के मुख्य विपणन अधिकारी सुभाजीत सेन ने पिछले दिनों इस बाबत कहा था- माइक्रोमैक्स कैनवास 2 पर एक साल की असीमित एयरटेल से एयरटेल पर कॉलिंग, असीमित डाटा की सुविधा मिलेगी. यह एयरटेल के मौजूदा और नए दोनों ग्राहकों को मिलेगी. बता दें कि माइक्रोमैक्स ने कैनवास 2 पेश किया है जिसकी कीमत 11,999 रुपये है.