विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2015

माइक्रोमैक्स ने 4जी स्मार्टफोन कैनवास नाइट 2 किया लॉन्च

माइक्रोमैक्स ने 4जी स्मार्टफोन कैनवास नाइट 2 किया लॉन्च
माइक्रोमैक्स का 4जी स्मार्टफोन कैनवास नाइट 2
नई दिल्ली: माइक्रोमैक्स ने शनिवार को अपना पहला 4जी स्मार्टफोन कैनवास नाइट 2 पेश किया। खूबसूरत डिजाइन के साथ इसमें ग्लास और मेटल का प्रयोग किया गया है।

लेटेस्ट एन्ड्रॉयड लॉलीपॉप 5.0 पर चलने वाला यह उपकरण 5 इंच एमोलेड एचडी स्क्रीन के साथ ऑप्टिमाइज्ड बैटरी यूसेज एवं रिफ्रेश्ड नोटिफिकेशन सिस्टम से युक्त है। कंपनी ने अपना फ्लैगशिप उत्पाद कैनवास नाइट 2 पेश किया है, जो 4जी स्मार्टफोन की श्रेणी में पहला स्मार्टफोन है। इसने अपनी आगामी 4जी सीरीज का भी प्रदर्शन किया।

कंपनी 2012 से लगातार 3जी बाजार में किफायती और बेहतरीन स्मार्टफोन लांच कर रही है। इस नए लॉन्च के साथ इसका लक्ष्य भारतीय उपभोक्ताओं को 4जी की शक्ति प्रदान करना है।

इस लांच के विषय में माइक्रोमैक्स इनफॉर्मेटिक्स के सीईओ विनीत तनेजा ने कहा, 'भारत में डिजिटल क्रांति हो रही है। हमें उम्मीद है कि 4जी तकनीक इंटरनेट के प्रयोग को नए स्तर पर ले जाएगी। उपभोक्ताओं की मांग उन उपकरणों की ओर जा रही है, जो मल्टीटास्किंग विशेषताएं, अधिक वीडियो देखने के लिए 24x7 डेटा कनेक्टिविटी और रियलटाइम मोबिलिटी समाधान पेश करते हैं। स्मार्टफोन इस तरह के तकनीकी विकास में आगे रहते हैं और ऑपरेटर्स के द्वारा सेवाएं दिए जाने से काफी पहले ही ये विशेषताएं पेश कर देते हैं।'

कैनवास नाइट 2 करीब 1.67 करोड़ कलर डेप्थ प्रदान करती है और इसके डिसप्ले में हर रंग काफी खूबसूरत लगता है। इसमें 13 मेगापिक्सल एएफ रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल एफएफ फ्रंट कैमरा है। इसमें सोनी आईएमएक्स 214 सीमॉस सेंसर और लार्गन 5पी लेंस लगा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
माइक्रोमैक्स, 4जी स्मार्टफोन, 4जी स्मार्टफोन कैनवास नाइट 2, Micromax, 4G Smartphone, 4G Smartphone Canvas Knight 2
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com