स्मार्टफोन Marshall London लॉन्च
नई दिल्ली:
बेहतरीन गिटार एंप्लिफायर बनाने के लिए मशहूर कंपनी मार्शल (Marshall) अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। एंड्रॉयड (Android) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले मार्शल लंदन (Marshall London) स्मार्टफोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है और यह अगस्त महीने में उपलब्ध होगा।
इस स्मार्टफोन को Marshall की विशिष्ट खूबसूरती को ध्यान में रखते हुए खास म्यूजिक लवर्स के लिए डेवलप किया गया है। हैंडसेट कई मामलों में ब्रिटेन की इस कंपनी के पॉपुलर गीटार एंप्लिफायर सीरीज जैसा है। हैंडसेट में स्टीरियो इफैक्ट के लिए दो फ्रंट स्पीकर, अलग-अलग वॉल्यूम कंट्रोल वाले दो ऑडियो आउटपुट और चुटकियों में म्यूजिक एप्लिकेशन लॉन्च करने के लिए एक अलग बटन दिए गए हैं।
Marshall ने जानकारी दी है कि फोन हाई क्वालिटी ऑडियो प्रोसेसिंग बिल्ट के साथ आएगा, जिसके लिए Wolfson WM8281 digital-analogue कनवर्टर का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी डिवाइस के साथ अपना ईयरफोन भी देगी। कंपनी का यह भी दावा है कि यह दुनिया का सबसे लाउड स्मार्टफोन होगा।
म्यूजिक के दीवानों के लिए कई और फीचर इस स्मार्टफोन में मौजूद हैं। आम तौर पर इस्तेमाल होने वाले टू-बटन वॉल्यूम कंट्रोल की जगह स्क्रॉल वील को शामिल किया गया है। इसके अलावा सिस्टम-वाइड इक्वलाइजर भी मौजूद हैं और साथ में DJ-APP व LoopStack जैसे कई ऑडियो ऐप हैंडसेट में प्रीलोडेड होंगे। बाकी स्पेसिफिकेशन बेहद ही साधारण हैं।
हैंडसेट में 4.7 इंच का 720p स्क्रीन है, जिस पर Corning Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन है। हैंटसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का। डिवाइस में 2500mAh की बैटरी है। इसमें Qualcomm Snapdragon 410 MSM8916 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और साथ में होगा 2GB का रैम (RAM)। यह डिवाइस एंड्रॉयड 5.0.2 लॉलीपॉप (Android 5.0.2 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा।
Marshall ने इस हैंडसेट की कीमत SEK 4,995 (करीब 37,000 रुपये) तय की है, जो इस तरह के स्पेसिफिकेशन वाले स्मार्टफोन के लिए थोड़ा ज्यादा है। हालांकि, Marshall ब्रांड का ठप्पा म्यूजिक लवर्स के लिए इस फीन को खरीदने की बड़ी वजह बन सकता है।
इस स्मार्टफोन को Marshall की विशिष्ट खूबसूरती को ध्यान में रखते हुए खास म्यूजिक लवर्स के लिए डेवलप किया गया है। हैंडसेट कई मामलों में ब्रिटेन की इस कंपनी के पॉपुलर गीटार एंप्लिफायर सीरीज जैसा है। हैंडसेट में स्टीरियो इफैक्ट के लिए दो फ्रंट स्पीकर, अलग-अलग वॉल्यूम कंट्रोल वाले दो ऑडियो आउटपुट और चुटकियों में म्यूजिक एप्लिकेशन लॉन्च करने के लिए एक अलग बटन दिए गए हैं।
Marshall ने जानकारी दी है कि फोन हाई क्वालिटी ऑडियो प्रोसेसिंग बिल्ट के साथ आएगा, जिसके लिए Wolfson WM8281 digital-analogue कनवर्टर का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी डिवाइस के साथ अपना ईयरफोन भी देगी। कंपनी का यह भी दावा है कि यह दुनिया का सबसे लाउड स्मार्टफोन होगा।
म्यूजिक के दीवानों के लिए कई और फीचर इस स्मार्टफोन में मौजूद हैं। आम तौर पर इस्तेमाल होने वाले टू-बटन वॉल्यूम कंट्रोल की जगह स्क्रॉल वील को शामिल किया गया है। इसके अलावा सिस्टम-वाइड इक्वलाइजर भी मौजूद हैं और साथ में DJ-APP व LoopStack जैसे कई ऑडियो ऐप हैंडसेट में प्रीलोडेड होंगे। बाकी स्पेसिफिकेशन बेहद ही साधारण हैं।
हैंडसेट में 4.7 इंच का 720p स्क्रीन है, जिस पर Corning Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन है। हैंटसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का। डिवाइस में 2500mAh की बैटरी है। इसमें Qualcomm Snapdragon 410 MSM8916 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और साथ में होगा 2GB का रैम (RAM)। यह डिवाइस एंड्रॉयड 5.0.2 लॉलीपॉप (Android 5.0.2 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा।
Marshall ने इस हैंडसेट की कीमत SEK 4,995 (करीब 37,000 रुपये) तय की है, जो इस तरह के स्पेसिफिकेशन वाले स्मार्टफोन के लिए थोड़ा ज्यादा है। हालांकि, Marshall ब्रांड का ठप्पा म्यूजिक लवर्स के लिए इस फीन को खरीदने की बड़ी वजह बन सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मार्शल लंदन, स्मार्टफोन, एंड्रॉयड, म्यूजिक लवर्स, सबसे लाउड स्मार्टफोन, Marshall London, Smartphone, Android