नई दिल्ली:
Intex ने बजट स्मार्टफोन यूजर्स के लिए दो हैंडसेट बाजार में उतारे हैं। कंपनी ने मंगलवार को Aqua 3G Pro और Aqua 3G Strong स्मार्टफोन लॉन्च किए। Aqua 3G Pro की कीमत है 3,666 रुपये, जबकि Aqua 3G Strong की 3,333 रुपये।
Intex Aqua 3G Pro और Aqua 3G Strong स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स लगभग एक जैसे ही हैं। Android 4.4.2 KitKat ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इन स्मार्टफोन में डुअल सिम स्पोर्ट है। दोनों ही हैंडसेट में 4 इंच का WVGA (480x800 pixels) डिस्प्ले है।
नाम से ही साफ है कि दोनों ही बजट स्मार्टफोन 3जी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते है, प्राइस रेंज को देखते हुए यह फोन की सबसे बड़ी खासियत है। 3जी के अलावा फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS और माइक्रो-यूएसबी भी मौजूद है। दोनों ही स्मार्टफोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इन स्मार्टफोन में 1GHz single-core Spreadtrum (SC7715) प्रोसेसर है और यह 1400mAh की बैटरी के साथ आते हैं।
दोनों फोन में कुछ अंतर भी हैं, जैसे कि Aqua 3G pro में 512एमबी का रैम है और यह 4जीबी के इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, Aqua 3G Strong में 256एमबी का रैम है और 512एमबी का इनबिल्ट स्टोरेज। दोनों ही फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Intex Aqua 3G Pro का साइज 125.2x63.3x10mm है, जबकि Aqua 3G Strong का 122.2x63.3x10.1mm।
लॉन्च के दौरान Intex Technologies के मोबाइल बिजनेस हेड संजय कुमार कलीरोना ने कहा, "दोनों ही घोषणाएं आर्थिक और तकनीकी रूप से आकर्षक स्मार्टफोन्स बाजार में उतारने की रणनीति का हिस्सा हैं। दोनों ही स्मार्टफोन एक दूसरे से काफी मेल खाते हैं और इनमें Corning Gorilla glass का प्रोटेक्शन भी मौजूद है। ब्रश मेटल फिनिश फोन को शानदार लुक देता है। इन दोनों ही फोन को बजट स्मार्टफोन मार्केट को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। ये हैंडसेट फीचर, डिजाइन और सही कीमत के शानदार तालमेल का नतीजा हैं।''
Intex Aqua 3G Pro और Aqua 3G Strong स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स लगभग एक जैसे ही हैं। Android 4.4.2 KitKat ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इन स्मार्टफोन में डुअल सिम स्पोर्ट है। दोनों ही हैंडसेट में 4 इंच का WVGA (480x800 pixels) डिस्प्ले है।
नाम से ही साफ है कि दोनों ही बजट स्मार्टफोन 3जी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते है, प्राइस रेंज को देखते हुए यह फोन की सबसे बड़ी खासियत है। 3जी के अलावा फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS और माइक्रो-यूएसबी भी मौजूद है। दोनों ही स्मार्टफोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इन स्मार्टफोन में 1GHz single-core Spreadtrum (SC7715) प्रोसेसर है और यह 1400mAh की बैटरी के साथ आते हैं।
दोनों फोन में कुछ अंतर भी हैं, जैसे कि Aqua 3G pro में 512एमबी का रैम है और यह 4जीबी के इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, Aqua 3G Strong में 256एमबी का रैम है और 512एमबी का इनबिल्ट स्टोरेज। दोनों ही फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Intex Aqua 3G Pro का साइज 125.2x63.3x10mm है, जबकि Aqua 3G Strong का 122.2x63.3x10.1mm।
लॉन्च के दौरान Intex Technologies के मोबाइल बिजनेस हेड संजय कुमार कलीरोना ने कहा, "दोनों ही घोषणाएं आर्थिक और तकनीकी रूप से आकर्षक स्मार्टफोन्स बाजार में उतारने की रणनीति का हिस्सा हैं। दोनों ही स्मार्टफोन एक दूसरे से काफी मेल खाते हैं और इनमें Corning Gorilla glass का प्रोटेक्शन भी मौजूद है। ब्रश मेटल फिनिश फोन को शानदार लुक देता है। इन दोनों ही फोन को बजट स्मार्टफोन मार्केट को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। ये हैंडसेट फीचर, डिजाइन और सही कीमत के शानदार तालमेल का नतीजा हैं।''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं