विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2015

हुआवे ने पेश की तमाम खूबियों से लैस बजट स्मार्टफोन की नई सीरीज

हुआवे ने पेश की तमाम खूबियों से लैस बजट स्मार्टफोन की नई सीरीज
नई दिल्‍ली: चीन की दूरसंचार उपकरण निर्माता कंपनी हुआवे ने मंगलवार को कहा कि उसने स्मार्टफोनों की एक नई सीरीज पेश की है, जिससे बाजार में उसकी मौजूदगी बढ़ेगी। नए स्मार्टफोन बाजार में सिर्फ ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगे।

कंपनी ने जी और वाई श्रंखला के तहत वाई336, वाई541, वाई625 और जी620एस पेश की। इनकी कीमत 5,499 रुपये से 9,499 रुपये के बीच होगी।

हुआवे टेलीकम्युनिकेशंस इंडिया के बिक्री निदेशक(उपकरण कारोबार) पी. संजीव ने कहा, 'प्रमुख बाजारों में ग्राहकों तक पहुंचने के लिए हुआवे के ये स्‍मार्टफोन ऑफलाइन रिटेल बाजार में एक मजबूत नेटवर्क के जरिए उपलब्ध कराए जाएंगे। शुरू में अगले 4-8 सप्ताहों में 1,000 स्टोरों में ये उपलब्ध कराए जाएंगे।'

उन्होंने कहा, 'इस सीरीज के लिए हम पारंपरिक बहु-ब्रांड रिटेलरों के साथ अपनी उपस्थिति बढ़ाएंगे और क्रोमा, रिलायंस डिजिटल, संगीता रिटेल और द मोबाइल स्टोर जैसे प्रमुख स्टोर श्रृंखलाओं के साथ दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे शहरों में साझेदारी करेंगे।' कंपनी को उम्मीद है कि कम कीमत वाले बाजार में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 10 फीसदी हो जाएगी। संजीव ने कहा, 'भारत में अपने विकास को लेकर हम काफी उत्साहित हैं और एक साल में 10 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने की उम्मीद करते हैं।'

Huawei Y336 की खुबियां...
डिस्‍प्‍ले : 4 इंच
प्रोसेसर : 1.2GHz
फ्रंट कैमरा : 2 मेगापिक्‍सल
रिजोल्‍यूशन : 480x800 पिक्‍सल
रैम : 512MB
ऑपरेटिंग सिस्‍टम(OS) : Android 4.4
मेमोरी : 4GB
रीयर कैमरा : 5 मेगापिक्‍सल
बैटरी : 1730mAh

Huawei Y541 की खूबियां...
डिस्‍प्‍ले : 4.5 इंच
प्रोसेसर : 1.2GHz
फ्रंट कैमरा : 2 मेगापिक्‍सल
रिजोल्‍यूशन : 480x854 पिक्‍सल
रैम : 1GB
ऑपरेटिंग सिस्‍टम(OS) : Android 4.4.1
मेमोरी : 8GB
रीयर कैमरा : 8 मेगापिक्‍सल
बैटरी : 1730mAh
Huawei Y625 की खुबियां...
डिस्‍प्‍ले : 5 इंच
प्रोसेसर : 1.2GHz
फ्रंट कैमरा : 2 मेगापिक्‍सल
रिजोल्‍यूशन : 480x854 पिक्‍सल
रैम : 1GB
ऑपरेटिंग सिस्‍टम(OS) : Android 4.4.
मेमोरी : 4GB
रीयर कैमरा : 8 मेगापिक्‍सल
बैटरी : 2000mAh


Huawei G620S की खूबियां...
डिस्‍प्‍ले : 5 इंच
प्रोसेसर : 1.2GHz
फ्रंट कैमरा : 2 मेगापिक्‍सल
रिजोल्‍यूशन : 720x1280 पिक्‍सल
रैम : 1GB
ऑपरेटिंग सिस्‍टम(OS) : Android 4.4.4
मेमोरी : 8GB
रीयर कैमरा : 8 मेगापिक्‍सल
बैटरी : 2000mAh

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हुआवे, चीनी मोबाइल निर्माता, स्‍मार्टफोन, हुआवे टेलीकम्युनिकेशंस इंडिया, Huawei, Smartphones, Android 4.4 KitKat, Dual-SIM, डुअल सिम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com