विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2015

हुवेई ने पेश किए ऑनर ब्रांड के 2 शानदार स्मार्टफोन

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवेई ने मंगलवार को अपने ऑनर ब्रांड के तहत दो 4जी स्मार्टफोन लांच किए हैं। ये फोन ई-कॉमर्स पोर्टल फ्लिपकार्ट और उसके अपने वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस चीनी कंपनी ने इस साल भारत में ‘ऑनर’ रेंज के 20 लाख इकाई बेचने का लक्ष्य रखा है।

कंपनी ने ऑनर रेंज के तहत दो स्मार्टफोन 4एक्स तथा 6 प्लस पेश किए हैं। इस रेंज के तहत कंपनी के अब चार हैंडसेट हो गये हैं।

कंपनी के ब्रांड अध्यक्ष जॉर्ज झाओ ने एक बयान में कहा, "हमने 2014 में दो करोड़ ऑनर फोन बेचे हैं। इसके कारण वैश्विकी आय 24 गुणा की वृद्धि के साथ करीब 2.4 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। ऑनर का तेजी से वैश्विक बाजार में प्रसार हो रहा है। इसे 2014 में 57 देशों में लांच किया जा चुका है।"

कंपनी ने कहा कि वह इस साल भारत में अपने ऑनर ब्रांड फोन की बिक्री में सात गुणा की वृद्धि की उम्मीद करती है। कंपनी के मुताबिक फोन की अग्रिम बुकिंग मंगलवार को शुरू होगी और 29 मार्च को आधी रात को समाप्त हो जाएगी। आधिकारिक बिक्री 30 मार्च को शुरू होगी।

ऑनर 4 एक्स के फीचर्स ऑनर 6 प्लसके फीचर्स
स्क्रीन5.50 इंच स्क्रीन5.50 इंच
प्रोसेसर1.2 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर1.3 गीगाहर्ट्ज
फ्रंट कैमरा5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा8 मेगापिक्सल
रैम2 जीबी रैम3 जीबी
OSएंड्रॉयड 4.4.4 OSएंड्रॉयड 4.4.4
मेमोरी8 जीबी मेमोरी32 जीबी
रियर कैमरा13 मेगापिक्सल रियर कैमरा8 मेगापिक्सल
बैटरी3000 एमएएच बैटरी3600 एमएएच
कीमत10,499 रुपये कीमत26,499 रुपये 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com