विज्ञापन
This Article is From May 12, 2015

अमेरिका के बाहर हैदराबाद में सबसे बड़ा कैंपस बनाएगी गूगल

अमेरिका के बाहर हैदराबाद में सबसे बड़ा कैंपस बनाएगी गूगल
हैदराबाद: इंटरनेट कंपनी गूगल हैदराबाद में 1000 करोड़ रुपये के निवेश से अपना कैंपस बनाएगी। गूगल का यह अमेरिका के बाहर सबसे बड़ा कैंपस होगा।

तेलंगाना के आईटी मंत्री केटी रामाराव ने ट्विटर पर यह जानकारी दी। इसके अनुसार, 'गूगल और तेलंगाना सरकार ने इस संबंध में एक समझौता किया है।' रामाराव इस समय अमेरिका की यात्रा पर हैं।

मंत्री के अनुसार गूगल अमेरिका के बाहर अपने इस सबसे बड़े परिसर में 1000 करोड़ रुपये निवेश करेगी। कंपनी अपने कर्मचारियों की संख्या चार साल में 6500 से बढ़ाकर 13,000 करेगी।

इसके अनुसार गूगल हेटक्वॉटर में राज्य के आईटी सचिव जयेश रंजन तथा गूगल के उपाध्यक्ष डेविड रेडक्लिफ ने इस आशय के समझौते पर हस्ताक्षर किए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गूगल, हैदराबाद, गूगल कैंपस, तेलंगाना, Google, Hydrabad, Google Campus, Telangana