न्यूयॉर्क:
सिएटल में रह रही एक महिला बरसों से बिछड़े अपने पिता से फेसबुक के जरिए फिर से मिलने में कामयाब हुई है। http://www.kirotv.com/ की रिपोर्ट के अनुसार, टीना गोम्स ने अपनी एक तस्वीर फेसबुक पर साझा कर लोगों से कहा कि वह इस फोटो को साझा कर उसके पिता को ढूंढ़ने में मदद करें।
इसके बाद एक व्यक्ति ने उससे संपर्क किया। उस व्यक्ति ने कहा कि उसे लगता है कि वह टीना का जैविक पिता है। टीना ने 11 जुलाई को फेसबुक पर एक पोस्ट साझा किया कि वह उस व्यक्ति के साथ पितृत्व की जांच के लिए वैंकुवर जा रही हैं। पितृत्व जांच के बाद यह बात साफ हो गई कि टीना से संपर्क करने वाला रिक कैस्टालोन्स नामक व्यक्ति टीना का असली पिता है।
गोम्स ने कहा, ''उन्होंने कहा, 'तुम्हें पता है कि तुम्हारी मां मेरे ज़ेहन में है, वह बहुत सुंदर थी और मैं बिल्कुल चकित हूं। मैं उत्साहित हूं'।" टीना को पितृत्व जांच की रिपोर्ट 22 जुलाई को मिली। उसके बाद टीना ने फेसबुक पर लिखा, "मुझे परिणाम मिल गया है..99.99998 प्रतिशत..असली खुशी के आंसू..मेरे जीवन की खोई हुई चीज ढूंढ़ने का सफर खत्म हुआ और अब एक नई शुरुआत।"
रिक कैस्टालोन्स और गोम्स की मां एलेस 1977 में कैलिफोर्निया के लोदी में मिले थे..गोम्स के अनुसार वे दोनों दो महीने साथ रहे और उसके बाद गोम्स के पिता सिएटल चले गए। टीना गोम्स ने उन सभी लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने उनकी कहानी को फेसबुक पर साझा कर उनके पिता को ढूंढ़ने में उनकी मदद की।
इसके बाद एक व्यक्ति ने उससे संपर्क किया। उस व्यक्ति ने कहा कि उसे लगता है कि वह टीना का जैविक पिता है। टीना ने 11 जुलाई को फेसबुक पर एक पोस्ट साझा किया कि वह उस व्यक्ति के साथ पितृत्व की जांच के लिए वैंकुवर जा रही हैं। पितृत्व जांच के बाद यह बात साफ हो गई कि टीना से संपर्क करने वाला रिक कैस्टालोन्स नामक व्यक्ति टीना का असली पिता है।
गोम्स ने कहा, ''उन्होंने कहा, 'तुम्हें पता है कि तुम्हारी मां मेरे ज़ेहन में है, वह बहुत सुंदर थी और मैं बिल्कुल चकित हूं। मैं उत्साहित हूं'।" टीना को पितृत्व जांच की रिपोर्ट 22 जुलाई को मिली। उसके बाद टीना ने फेसबुक पर लिखा, "मुझे परिणाम मिल गया है..99.99998 प्रतिशत..असली खुशी के आंसू..मेरे जीवन की खोई हुई चीज ढूंढ़ने का सफर खत्म हुआ और अब एक नई शुरुआत।"
रिक कैस्टालोन्स और गोम्स की मां एलेस 1977 में कैलिफोर्निया के लोदी में मिले थे..गोम्स के अनुसार वे दोनों दो महीने साथ रहे और उसके बाद गोम्स के पिता सिएटल चले गए। टीना गोम्स ने उन सभी लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने उनकी कहानी को फेसबुक पर साझा कर उनके पिता को ढूंढ़ने में उनकी मदद की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फेसबुक, बिछड़ा पिता, फेसबुक पोस्ट, डीएनए टेस्ट, टीना गोम्स, Seattle Woman, Long-lost Father, Tina Gomez, Facebook, Facebook Post