विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2015

डेटाविंड ने लॉन्‍च किए सबसे सस्‍ते थ्रीजी स्‍मार्टफोन

नई दिल्ली : आकाश टेबलेट बनाने वाली डेटाविंड ने मंगलवार को 2जी व 3जी मोबाइल हैंडसैट बाजार में पेश किए जिनकी कीमत 1999 रुपये से 5499 रुपये है। कंपनी आरकॉम के साथ गठबंधन में नि:शुल्क डेटा प्लान की पेशकश भी कर रही है।

कंपनी के पाकेटसर्फर 2जी4 की कीमत 1999 रुपये है। यह 3.5 ईंच स्क्रीन वाला डुअल सिम फोन है। वहीं पाकेटसर्फर 3जी4 की कीमत 2999 रुपये है। यह चार र्इंच स्‍क्रीन वाला, डुअल कैमरा, डुअल सिम फोन है। इसी तरह पांच ईंच स्‍क्रीन वाले पॉकेटसर्फर 3जी5 स्मार्टफोन की कीमत 5499 रुपये है।

डेटाविंड के अध्यक्ष व सीईओ सुनीत सिंह तुली ने कहा कि नई रेंज के इन स्मार्टफोन के साथ फ्री अनलिमिटेड इंटरनेट ब्राउजिंग की पेशकश एक साल के लिए की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस महीने के आखिर तक 3600 खुदरा ब्रिकी केंद्रों पर ये हैंडसेट उपलब्ध होंगे। आगामी तिमाही तक इन केंद्रों की संख्या को दोगुना किया जाएगा। डेटाविंड हर महीने लगभग 50,000 टेबलेट बेचती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेटाविंड, थ्रीजी स्‍मार्टफोन, आकाश टेबलेट, Datawind, Datawind Smartphone, Smartphone, Akash Tablet
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com