नई दिल्ली:
कनाडा की मोबाइल उपकरण कंपनी डाटाविंड ने मंगलवार को यूबी आईस्लेट 7सी प्ल्स एक्स टैबलेट पेश किया। इस टैबलेट की कीमत 4,999 रुपये है। कंपनी ने यह उपकरण एक साल की मुफ्त इंटरनेट सुविधा सहित रिलायंस कम्युनिकेशंस के साथ भागीदारी में पेश किया है।
डाटाविंड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीत सिंह तुली ने कहा, 'आज हमने अपने टैबलेट यूबी आईस्लेट 7सी प्ल्स एक्स, मुफ्त इंटरनेट के साथ पेश किया है, जिसे रिलायंस कम्युनिकेशंस के जीएसएम नेटवर्क पर पेश किया गया है। हम इसकी असेंबलिंग अमृतसर संयंत्र में कर रहे हैं। इसमें प्रयोगकर्ताओं के लिए एक अलग फेसबुक व ईमेल एप्लिकेशन होगा।'
दो सिम वाला यह एंड्रॉयड आधारित टैबलेट माइक्रो यूएसबी आधारित कीबोर्ड के साथ होगा। यह नापतोल टीवी, पिंट्र और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा।
डाटाविंड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीत सिंह तुली ने कहा, 'आज हमने अपने टैबलेट यूबी आईस्लेट 7सी प्ल्स एक्स, मुफ्त इंटरनेट के साथ पेश किया है, जिसे रिलायंस कम्युनिकेशंस के जीएसएम नेटवर्क पर पेश किया गया है। हम इसकी असेंबलिंग अमृतसर संयंत्र में कर रहे हैं। इसमें प्रयोगकर्ताओं के लिए एक अलग फेसबुक व ईमेल एप्लिकेशन होगा।'
दो सिम वाला यह एंड्रॉयड आधारित टैबलेट माइक्रो यूएसबी आधारित कीबोर्ड के साथ होगा। यह नापतोल टीवी, पिंट्र और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डाटाविंड, टैबलेट, रिलायंस कम्युनिकेशंस, डाटाविंड टैबलेट, एंड्रॉयड फोन, Datawind, Tablet, Reliance Communications, Datawind Tablet, Android Phone