डिलीट हो गए हैं स्मार्टफोन से 'यादगार पल' तो ऐसे चुटकियों में लाएं वापस

डिस्क डिगर फोटो रिकवरी (Disk Digger photo recovery) जो स्मार्टफोन में डिलीट फोटो को वापस फोन में ले आएगा.

डिलीट हो गए हैं स्मार्टफोन से 'यादगार पल' तो ऐसे चुटकियों में लाएं वापस

डिस्क डिगर फोटो रिकवरी ऐप के जरिए आसानी से डिलीटिड फोटोज रिकवर किए जा सकते हैं.

खास बातें

  • डिस्क डिगर फोटो रिकवरी ऐप से रिकवर किए जा सकेत हैं डिलीटिड फोटोज.
  • गूगल प्ले ने इस ऐप को 5 में से 4.1 रेटिंग दी है.
  • इस ऐप को अब तक 5 करोड़ से ज्यादा लोग इंस्टॉल कर चुके हैं.
नई दिल्ली:

हमेशा देखा जाता है कि खूबसूरत मोमेंट को कैद करने के लिए लोग स्मार्टफोन से फोटो क्लिक कर लेते हैं. लेकिन यूजलेस तस्वीरों को डिलीट करने के चक्कर में यूजफुल फोटो डिलीट हो जाते हैं और वापस नहीं आते. जिससे काफी अफसोस रहता है कि डिलीट हुआ फोटो अब कभी वापस नहीं आएगा. लेकिन आज के जमाने में हर चीज मुमकिन है. कई ऐसे एप्स आए हैं जिससे पुरानी तस्वीरों को रिकवर किया जा सकता है. आज हम आपको ऐसे ही एक ऐप के बार में बताने जा रहे हैं जो कुछ ही सेकंड में आपके फोन में वापस आ जाएंगे...

पढ़ें- स्मार्टफोन की लत बना सकती है आपको बीमार, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

ये ऐप आएगा आपके काम
डिस्क डिगर फोटो रिकवरी (Disk Digger photo recovery) जो स्मार्टफोन में डिलीट फोटो को वापस फोन में ले आएगा. आइए आपको पूरी प्रोसेस समझाते हैं.
 

disk digger photo recovery

पढ़ें- स्मार्टफोन और कंप्यूटर के ज्यादा इस्तेमाल से किशोरों में बढ़ जाता है आत्महत्या का खतरा

* सबसे पहले आपको अपने गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को इंस्टॉल करना होगा.
* इंस्टॉल करने के  बाद स्टार्ट बेसिक फोटो स्कैन का ऑप्शन आएगा. जिसपर आपको क्लिक करना होगा. 
* जिसके बाद प्रोसेसिंग शुरू हो जाएगी और आपको डिलीट हुई फोटो नजर आने लगेंगी.
* फोटो को रिकवर करने के लिए आपको फोन को रूट करने की कोई जरूरत नहीं है.
* इस एप पर आप डिलीट किए फोटो और वीडियो भी प्राप्त कर सकते हैं.
* डिलीट की गई तस्वीरों को आप ड्रॉपबॉक्स और इमेल भी कर सकते हैं.

पढ़ें- ऑफिस के बाथरूम में युवा इंटरनेट खोलकर करते हैं ये, सामने आया चौकाने वाला खुलासा

काफी पॉपुलर है ये ऐप
ये ऐप गूगल प्ले स्टोर पर काफी पॉपुलर है. इसे Defiant Technologies ने तैयार किया है. गूगल प्ले ने इस ऐप को 5 में से 4.1 रेटिंग दी है. इस ऐप को अब तक 5 करोड़ से ज्यादा लोग इंस्टॉल कर चुके हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com