100 रुपये में खरीद सकते हैं ये 6 चीजें.
नई दिल्ली:
कुछ दिनों से एक फोटो वायरल हो रही है. वो है सोनपापड़ी की. देखा जाता रहा है कि कोई भी त्यौहार आए तो सोनपापड़ी का डब्बा निकल जाता है और इधर से उधर ट्रांस्फर होता रहता है. इससे लेने और देने वाले के लिए मुसीबत बन जाती है कि अब ये डब्बा किसे दिया जाए. सोन पापड़ी में कम से कम 100 रुपये का खर्चा आता है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी चीजों के बारे में जिसे आप गिफ्ट करके सामने वाले के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं. चलिए देखते हैं कि 100 रुपए के टाइट बजट में आप क्या-क्या गिफ्ट दे सकते हैं...
पढ़ें- विराट कोहली और आमिर खान मिलकर ला रहे हैं आपके लिए Diwali Gift
स्टाइलस पेन टच (सभी हाई-रेजोल्यूशन टच स्क्रीन स्मार्टफोन्स के लिए)
* कीमत- 80 रुपए से शुरू
अगर किसी के पास महंगा स्मार्टफोन है तो उसके लिए ये गिफ्ट एकदम क्लासिक हो सकता है. ये हाई-रेजोल्यूशन वाले सभी फोन्स पर काम करेगा और फोन स्क्रीन पर फिंगरप्रिंट भी नहीं लगेंगे. खास बात ये है कि ये दिखने में काफी स्टाइलिश लगेगा.
पढ़ें- सूरत के हीरा कारोबारी ने दीपावली पर कर्मचारियों को गिफ्ट किए- 400 फ्लैट, 1260 कारें
मोबाइल कवर
* कीमत- 50 रुपए से शुरू
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में ही आपको कस्टमाइज्ड मोबाइल कवर मिल सकते हैं. आप अपने दोस्तों के लिए उनके हैंडसेट्स के हिसाब से मोबाइल कवर दे सकते हैं.
पढ़ें- दिवाली गिफ्ट्स: चॉकलेट्स और ड्राइ फ्रूट्स देते हैं हर बार, तो इस बार पैक करें ये उपहार
कार्ड रीडर
* कीमत- 50 रुपए से शुरू
* कार्ड रीडर देना एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. अगर आपको किसी पार्टी के लिए कोई रिटर्न गिफ्ट देना है तो इसे चुन सकते हैं. कभी ना कभी कार्ड रीडर की जरूरत पड़ ही जाती है.
मोबाइल स्टैंड
* कीमत- 80 रुपए से शुरू
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के स्टोर्स पर मोबाइल स्टैंड मिल सकते हैं. लोगों की पसंद के हिसाब से अलग-अलग तरीके के मोबाइल स्टैंड एक स्टाइलिश गिफ्ट साबित हो सकते हैं.
OTG केबल/ डेटा केबल
* कीमत- 50 रुपए से शुरू
OTG केबल या डेटा केबल दोनों ही आपको 50 रुपए के दाम में ऑनलाइन सेल में मिल जाएंगे. मोबाइल से डेटा ट्रांसफर करने के लिए अगर आपके पास फ्लैशड्राइव या कार्ड रीडर नहीं है तो OTG एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है.
बुक्स
* कीमत- किताब पर निर्भर
अगर कोई रीडर है तो उसे आप कोई किताब दे सकते हैं. इसमें किंडल यूजर्स के लिए ई लाइब्रेरी और नॉर्मल रीडर्स के लिए कई बुक्स ऑनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध हैं जो आसानी से आपके बजट में आ जाएंगी.
पढ़ें- विराट कोहली और आमिर खान मिलकर ला रहे हैं आपके लिए Diwali Gift
स्टाइलस पेन टच (सभी हाई-रेजोल्यूशन टच स्क्रीन स्मार्टफोन्स के लिए)
* कीमत- 80 रुपए से शुरू
अगर किसी के पास महंगा स्मार्टफोन है तो उसके लिए ये गिफ्ट एकदम क्लासिक हो सकता है. ये हाई-रेजोल्यूशन वाले सभी फोन्स पर काम करेगा और फोन स्क्रीन पर फिंगरप्रिंट भी नहीं लगेंगे. खास बात ये है कि ये दिखने में काफी स्टाइलिश लगेगा.
पढ़ें- सूरत के हीरा कारोबारी ने दीपावली पर कर्मचारियों को गिफ्ट किए- 400 फ्लैट, 1260 कारें
मोबाइल कवर
* कीमत- 50 रुपए से शुरू
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में ही आपको कस्टमाइज्ड मोबाइल कवर मिल सकते हैं. आप अपने दोस्तों के लिए उनके हैंडसेट्स के हिसाब से मोबाइल कवर दे सकते हैं.
पढ़ें- दिवाली गिफ्ट्स: चॉकलेट्स और ड्राइ फ्रूट्स देते हैं हर बार, तो इस बार पैक करें ये उपहार
कार्ड रीडर
* कीमत- 50 रुपए से शुरू
* कार्ड रीडर देना एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. अगर आपको किसी पार्टी के लिए कोई रिटर्न गिफ्ट देना है तो इसे चुन सकते हैं. कभी ना कभी कार्ड रीडर की जरूरत पड़ ही जाती है.
मोबाइल स्टैंड
* कीमत- 80 रुपए से शुरू
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के स्टोर्स पर मोबाइल स्टैंड मिल सकते हैं. लोगों की पसंद के हिसाब से अलग-अलग तरीके के मोबाइल स्टैंड एक स्टाइलिश गिफ्ट साबित हो सकते हैं.
OTG केबल/ डेटा केबल
* कीमत- 50 रुपए से शुरू
OTG केबल या डेटा केबल दोनों ही आपको 50 रुपए के दाम में ऑनलाइन सेल में मिल जाएंगे. मोबाइल से डेटा ट्रांसफर करने के लिए अगर आपके पास फ्लैशड्राइव या कार्ड रीडर नहीं है तो OTG एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है.
बुक्स
* कीमत- किताब पर निर्भर
अगर कोई रीडर है तो उसे आप कोई किताब दे सकते हैं. इसमें किंडल यूजर्स के लिए ई लाइब्रेरी और नॉर्मल रीडर्स के लिए कई बुक्स ऑनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध हैं जो आसानी से आपके बजट में आ जाएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं