विज्ञापन
This Article is From May 11, 2015

Xiaomi को उसके ही घर में पछाड़ कर अव्वल हुई एप्पल

Xiaomi को उसके ही घर में पछाड़ कर अव्वल हुई एप्पल
बीजिंग: अमेरिकी स्मार्टफोन कंपनी एप्पल पहली बार चीन के फोन बाजार में Xiaomi को पछाड़ कर पहले नंबर पर आ गई है। चीन दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजारों में से एक है।

मार्केट रीसर्च फर्म आईडीसी के अनुसार एप्पल को 2015 की पहली तिमाही में 14.7% बाजार हिस्सेदारी मिली, जबकि इसी दौरान Xiaomi की बाजार हिस्सेदारी 13.7% रही। चीन के बाजार में इन दो कंपनियों के बाद सरकारी हुआवेई है उसके बाद सैमसंग व लेनोवो।

गौरतलब है कि चीन दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजारों में से एक तो है ही इसके अलावा यहां प्रतिस्पर्धा भी बहुत कड़ी है। बीती पांच तिमाहियों में इस बाजार में पहले नंबर पर अलग-अलग कंपनियां रही हैं। सैमसंग व लेनोवो भी इस बाजार में पहले नंबर पर रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एप्पल, Xiaomi, श्याओमी, शाओमी, स्मार्टफोन बाजार, चीनी बाजार, Apple Phones, Smartphone Market, Chinese Mobile Market
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com