नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को 2023 के ऑस्ट्रेलियन ओपन में शामिल होने के लिए वीजा देने की बात सामने आई है, लोकल मीडिया के अनुसार जोकोविज को ऑस्ट्रेलियाई वीजा प्राप्त हो सकता है. बता दें कि जोकोविच ने पिछले साल कोविड-19 के लिए वैक्सिनेशन (COVID-19 vaccination) नहीं लगवाया था, जिसके कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया से वापस बिना खेले ही वापस लौटना पड़ा था. वर्तमान में भी जोकोविच वैक्सिनेशन को लेकर अपने रूख पर कायम हैं.
रिपोर्ट के अनुसार कहा जाता है कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने गैर-टीकाकृत सर्ब को वीजा देने का फैसला किया है, राष्ट्रीय प्रसारक एबीसी और कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात को कहा गया है. पिछले साल, जोकोविच के टीकाकरण की स्थिति पर कानूनी लड़ाई ने उन्हें मेलबर्न में टूर्नामेंट में खेलने से रोक दिया था.
More to Follow
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं