वेटलिफ्टिंग, शूटिंग के बाद भारतीय महिलाओं ने 21वें कॉमवेल्थ गेम्स के चौथे दिन सिंगापुर को मात देकर टेबल टेनिस में टीम वर्ग में भारत को स्वर्ण पदक से नवाज दिया. भारत ने सिंगापुर को फाइनल 3-1 से मात दी. इस जीत के बाद अब भारत के प्रतियोगिता में कुल सात स्वर्ण पदक हो गए हैं.
#GC2018TableTennis : GOLD No.7 for INDIA
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) April 8, 2018
India women beat Singapore 3-1 to win gold in table tennis team event.#GC2018 #CommonwealthGames2018 #CWG2018 pic.twitter.com/iUib6OHfOl
पहले मैच मनिका बत्रा ने सिंगापुर की फेंग तियानवेले के खिलाफ खेला. और इसमें फेंग 8-11, 11-8, 11-7, 9-11 और 7-11 से हार गईं. फेंग एक समय गेमो में 2-से आगे चल रही थीं, लेकिन बत्रा ने वापसी करते हुए आखिरी दो गेम जीतकर मैच अपने नाम कर लिया. दूसरे सिंगल मैच में सिंगापुर की मेंग्यू यू ने मधुरिका पाटकर को सीधे गेमों में 13-11, 11-2 और 11-6 के अंतर से हरा दिया.
News Flash: Manika Batra you beauty!! India beat mighty Singapore 3-1 in Final to win GOLD medal in Table Tennis (Women's Team event) thanks to Manika winning 2 Singles matches. It's 7th Gold Medal for India #CWG2018 pic.twitter.com/y7HMcz2X7h
— India@Sports (@India_AllSports) April 8, 2018
लेकिन तीसरे और डबल्स मैच में मौमा दास और मधुरिका पाटकर की जोड़ी ने सिंगापुर की यिहान झो और मेंग्यू यो की जोड़ी को 11-7, 11-6, 8-11 और 11-7 से हराकर भारत को 2-1 से आगे कर दिया.
इसके बाद अगले सिंगल्स मुकाबले में मनिका बत्रा ने यिहान झो को 11-7, 11-4, 11-7 से हराकर स्वर्ण पदक भारत की झोली में डाल दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं