विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2018

CWG 2018: टेबल टेनिस में चमकीं भारतीय महिलाएं, सिंगापुर को शिकस्त देकर जीता गोल्ड

CWG 2018: टेबल टेनिस में चमकीं भारतीय महिलाएं, सिंगापुर को शिकस्त देकर जीता गोल्ड
स्वर्ण पदक जीतने के बाद जश्न मनाती भारतीय महिला टीम की सदस्य
गोल्ड कोस्ट:

वेटलिफ्टिंग, शूटिंग के बाद भारतीय महिलाओं ने 21वें कॉमवेल्थ गेम्स के चौथे दिन सिंगापुर को मात देकर टेबल टेनिस में टीम वर्ग में भारत को स्वर्ण पदक से नवाज दिया. भारत ने सिंगापुर को फाइनल 3-1 से मात दी. इस जीत के बाद अब भारत के प्रतियोगिता में कुल सात स्वर्ण पदक हो गए हैं. 

पहले मैच मनिका बत्रा ने सिंगापुर की फेंग तियानवेले के खिलाफ खेला. और इसमें फेंग 8-11, 11-8, 11-7, 9-11 और 7-11 से हार गईं. फेंग एक समय गेमो में 2-से आगे चल रही थीं, लेकिन बत्रा ने वापसी करते हुए आखिरी दो गेम जीतकर मैच अपने नाम कर लिया. दूसरे सिंगल मैच में सिंगापुर की मेंग्यू यू ने मधुरिका पाटकर को सीधे गेमों में 13-11, 11-2 और 11-6 के अंतर से हरा दिया.


लेकिन तीसरे और डबल्स मैच में मौमा दास और मधुरिका पाटकर की जोड़ी ने सिंगापुर की यिहान झो और मेंग्यू यो की जोड़ी को 11-7, 11-6, 8-11 और 11-7 से हराकर भारत को 2-1 से आगे कर दिया. 

इसके बाद अगले सिंगल्स  मुकाबले में मनिका बत्रा ने यिहान झो को 11-7, 11-4, 11-7 से हराकर स्वर्ण पदक भारत की झोली में डाल दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: