विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2018

सुपर कप: मोहन बागान ने शिलांग को हराया, सेमीफाइनल में पहुंचा

सुपर कप: मोहन बागान ने शिलांग को हराया, सेमीफाइनल में पहुंचा

भुवनेश्वर: मोहन बागान फुटबॉल क्लब ने शिलांग लाजोंग को 3-1 से हराकर सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में एंट्री ले ली है. यहां कलिंगा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बागान के लिए एस के फैज ने 12वें मिनट में गोल कर बागान का स्कोर 1-0 कर दिया. इसके बाद 10 मिनट बाद ही निखिल कदम ने 22वें मिनट में गोल दाग कर अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी.

मुकाबले में 0-2 से पिछड़ने के बाद शिलांग ने वापसी की और अब्दुलायो कोफी के 29वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत स्कोर 1-2 कर दिया. बागान की टीम आधे समय तक 2-1 से आगे थी.

अकरम मगरबी ने 59वें मिनट में गोल कर बागान की बढ़त को 3-1 तक पहुंचा दिया. मैच में और कोई गोल नहीं हो सका और बागान ने 3-1 से मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में कदम रख दिया. सेमीफाइनल में बागान का सामना बेंगलुरु एफसी और नेरोका के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.

न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस से इनपुट
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com