विश्व के दूसरे वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने पांच चैम्पियनशिप अंक बचाते हुए रविवार को ब्रिटेन के एंडी मरे को हराकर शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का पुरुषों का एकल खिताब जीत लिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
शंघाई:
विश्व के दूसरे वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने पांच चैम्पियनशिप अंक बचाते हुए रविवार को ब्रिटेन के एंडी मरे को हराकर शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का पुरुषों का एकल खिताब जीत लिया।
शंघाई में अपनी पहली खिताबी जीत हासिल करने वाले जोकोविक ने अमेरिकी ओपन चैम्पियन मरे को 5-7, 7-6 (11), 6-3 से पराजित किया। यह एक सप्ताह में जोकोविक का दूसरा खिताब है। इससे पहले उन्होंने जो विल्फ्रेड सोंगा को हराकर बीजिंग ओपन का खिताब जीता था।
इस तरह जोकोविक ने मरे से लंदन ओलिंपिक के सेमीफाइनल और अमेरिकी ओपन फाइनल में मिली हार का हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में जगह बनाने के लिए मरे ने विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को हराया था जबकि जोकोविक ने थॉमस बेरडिच को पराजित किया था।
इससे पहले, रविवार को भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक की जोड़ी ने टूर्नामेंट का युगल खिताब अपने नाम किया। इस जोड़ी ने भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना को 6-7 (7-9), 6-3, 10-5 से हराया।
शंघाई में अपनी पहली खिताबी जीत हासिल करने वाले जोकोविक ने अमेरिकी ओपन चैम्पियन मरे को 5-7, 7-6 (11), 6-3 से पराजित किया। यह एक सप्ताह में जोकोविक का दूसरा खिताब है। इससे पहले उन्होंने जो विल्फ्रेड सोंगा को हराकर बीजिंग ओपन का खिताब जीता था।
इस तरह जोकोविक ने मरे से लंदन ओलिंपिक के सेमीफाइनल और अमेरिकी ओपन फाइनल में मिली हार का हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में जगह बनाने के लिए मरे ने विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को हराया था जबकि जोकोविक ने थॉमस बेरडिच को पराजित किया था।
इससे पहले, रविवार को भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक की जोड़ी ने टूर्नामेंट का युगल खिताब अपने नाम किया। इस जोड़ी ने भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना को 6-7 (7-9), 6-3, 10-5 से हराया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं